बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट 2020 का रिजल्ट आने में अभी थोड़ा समय लग सकता है। इसकी वजह ये है कि देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 14 अप्रैल तक लॉकडाउन जारी है और अभी मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन का काम भी पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ शर्तों के साथ 14 अप्रैल को लॉकडाउन में कुछ राहत मिल सकती है, जिसके बाद मूल्यांकन कार्य शुरू होगा और इस महीने के आखिरी सप्ताह या मई महीने के पहले सप्ताह तक रिजल्ट आ जाएगा।बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक, कोरोना महामारी से निबटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में कॉपी की जांच नहीं हो सकती थी. सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारी और मूल्यांकन केंद्र निदेशक को इसकी सूचना दे दी गयी है. सभी से कहा गया है कि तब तक उत्तरपुस्तिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये.मैट्रिक परीक्षा का परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए आप biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.