अपराध के खबरें

बी.एस.एस.आर. यूनियन तथा अखिल भारतीय संगठन एफ.एम.आर.ए.आई. तथा सी.आई.टी.यू. का 21 अप्रैल 2020 को अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस के तहत समाहरणालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन


विक्रय संवर्धन अधिनियम 1976 का उल्लंघन करने वाले,फर्जी पास बनाकर विक्रय प्रतिनिधियों को बाजार में तथा क्षेत्र में कार्य कराने वाले, "वर्क फ्रॉम होम" के नाम पर विक्रय प्रतिनिधियों के निजता पर हमला करने वाले नियोक्ताओं तथा प्रबंधन के खिलाफ सख्त और कठोर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाए : बी. एस. एस. आर. युनियन

राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 अप्रैल,20 )। बिहार- झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (संबद्ध :- एफ.एम.आर.ए.आई. तथा सी.आई.टी.यू.)बी.एस.एस.आर. यूनियन तथा अखिल भारतीय संगठन एफ.एम.आर.ए.आई. तथा सी.आई.टी.यू. का 21 अप्रैल 2020 को अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस के तहत जिला समाहरणालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया । उक्त अवसर पर वक्ताओं ने साथियों को संवोधित करते हुऐ कहा की
जैसा कि आप सभी जानते हैं की भारत सरकार ने अखिल भारतीय संपूर्ण तालाबंदी को 03 मई 2020 तक विस्तारित किया है,जिसके कारण खासकर विक्रय संवर्धन प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत दवा तथा अन्य उद्योग के विक्रय प्रतिनिधि, पत्रकार, अधिवक्ता, आई.टी. क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी, निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक, संगठित तथा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक तथा किसान और कृषि श्रमिकों जिनकी हालात आर्थिक मंदी के कारण पहले से खराब थे ही तथा कोरोना वायरस के कारण अखिल भारतीय संपूर्ण तालाबंदी के दौरान भूखमरी के हालात उत्पन्न हो चुके हैं ।
श्रमिकों जो अपने रोजगार, आजीविका के साधन तथा जीवन आश्रय को खो चुके हैं । उनके लिए प्रधानमंत्री के खोखले वादे, धोखेबाजी तथा कपटपूर्ण भाषण तथा किसी प्रकार का कोई सहायता उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण भूख से मरने को विवश हैं । वहीं दूसरी ओर पूंजीपतियों के लिए थैली में भर कर पैसे , श्रमिक विरोधी नीति के तहत कारखाना अधिनियम में संशोधन कर काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 किया जाना, श्रमिक संहिता को पूंजीपतियों के हित में बनाया जाना पूंजीवाद की नग्न तस्वीर है ।
श्रमिक वर्ग ने थाली बजाए हैं, प्रकाश बंद किया और चालू किया है, मोमबत्तियां और दीप जलाए हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री ने कहे थे । अब श्रमिकों को आपने झंडे के साथ आपने मांग मनवाने के लिए आवाज बुलंद करने तथा अपनी आवाज प्रधानमंत्री तक पहुंचाने की जरूरत है ताकि उचित निर्णय लेने में मदद करें और उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री देश प्रेमी श्रमिकों की आवाज सुनेंगे, क्योंकि मतदान के दौरान प्रधानमंत्री चुनने के लिए देश के सार्वजनिक धन को खर्च किया जाता है ।
प्रतिरोध दिवस में यूनियन कार्यालय में पार्थो सिन्हा,श्याम सुंदर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार तथा बी.एस.एस.आर. यूनियन राज्य के महामंत्री अनुपम कुमार और राज्य सचिव संजय कुमार ने मांग तख्ती लेकर उपस्थित रहे l सभी दवा और विक्रय प्रतिनिधि अपने अपने घरों में मांग तख्ती के साथ अपना प्रतिरोध को दर्ज किया ।
बी.एस.एस.आर. यूनियन विक्रय संवर्धन प्रतिनिधियों तथा सभी मेहनतकश देशप्रेमी जनता के हित में मांग मुख्य है :- 
1. सरकार के द्वारा दिए गए सलाह, निर्देश और आश्वासन के बावजूद वेतन में कटौती करने वाले, वेतन नहीं देने वाले, छटनी करने वाले, नौकरी से निकालने वाले, प्रतिबंधित क्षेत्र में काम करने के लिए बाध्य करने वाले, सेल्स टारगेट के नाम पर उत्पीड़न करने वाले, अनैतिक कार्य कराने वाले, विक्रय संवर्धन अधिनियम 1976 का उल्लंघन करने वाले, फर्जी पास बनाकर विक्रय प्रतिनिधियों को बाजार में तथा क्षेत्र में कार्य कराने वाले, "वर्क फ्रॉम होम" के नाम पर विक्रय प्रतिनिधियों के निजता पर हमला करने वाले नियोक्ताओं तथा प्रबंधन के खिलाफ सख्त और कठोर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाए l
2. कारखाना अधिनियम में संशोधन कर काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 किए जाने के प्रस्ताव को अविलंब वापस ले तथा पूंजीपतियों के हित में बनाए गए श्रम संहिता को अविलंब वापस लिया जाये l
3. इस असामान्य परिस्थिति में नए कार्य प्रणाली को शुरू करना बंद करें , सरकारी सलाह के अनुसार सभी विक्रय संवर्धन प्रतिनिधि को मजदूरी का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें, सरकारी सलाह का पालन करते हुए प्रशिक्षु, परिविक्षाधीन सभी विक्रय संवर्धन कर्मचारियों के लिए सामान्य स्थिति बहाल करने तक विशेष छूट दी जाए l
4. सभी निजी विद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों के सभी फीस 3 महीने तक माफ करने का आदेश दिया जाए तथा मकान मालिकों के 3 महीने का किराया देने हेतु आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा सभी विक्रय संवर्धन कर्मचारियों को दिया जाए l5. आयकर जमा नहीं करने वाले श्रमिकों को रूपया 7500 प्रतिमाह खाते में स्थानांतरण को सुनिश्चित किया जाए । उपरोक्त जानकारी श्याम सुंदर कुमार
सचिव बी.एस.एस.आर. यूनियन समस्तीपुर के द्वारा पत्रकार को दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live