गोवर्धन/मथुरा, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 अप्रैल,20 ) । कोरोना महामारी के चलते मथुरा जनपद के धार्मिक तीर्थ स्थल गोवर्धन में सप्तकोसी परिक्रमा मार्ग में हजारों जीव जंतु और परिक्रमा मार्ग में विचरण करने वाली तथा सप्तकोशी परिक्रमा मार्ग की गौशाला में रहने वाली गायों की हालत इस समय अत्यंत दयनीय चल रही है लेकिन ऐसे भी कठिन समय में धार्मिक और परोपकार की भावना से ओतप्रोत लोगों की कमी नहीं तभी तो गोवर्धन के जतीपुरा में स्थित मथुराधीश मंदिर के द्वारा पिछले 22 दिन से लगातार सप्तकोशीय परिक्रमा मार्ग में प्रतिदिन बन्दरों के लिए फल चने रोटी तथा गौशालाओं में और परिक्रमा मार्ग में रहने वाली गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था अनवरत रूप से की जा रही है जिससे कि इंसानों के साथ-साथ वन्यजीवों को भी भरपेट खाना मिल सके और वह स्वस्थ व सुरक्षित रह सकें मथुरा धीश मंदिर के सेवाधिकारी गोकुलेश पुरोहित ने बताया कि प्रथम पीठाधीश्वर श्रीलालमणि विट्ठलनाथ महाराज युवराज गोस्वामी मिलन कुमार जी के द्वारा यह सेवा पिछले 22 दिन से लगातार जारी है। जिसमें उन्होंने गोवर्धन क्षेत्र में स्थित तथा आसपास के क्षेत्रों में स्थित सभी गौशालाओं में गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की है जोकि प्रतिदिन की जाती है तथा जब तक लॉक डाउन जारी रहेगा तब तक उनकी यह सेवा लगातार चलती रहेगी इसके लिए अन्य कोई भी बाहरी सहयोग उनके द्वारा नहीं लिया गया है गिर्राज महाराज की कृपा से उनकी संस्था स्वयं ही इस सेवा कार्य को निरंतर अंजाम दे रही है साथ ही उन्होंने गिर्राज महाराज से जल्द ही इस महामारी से निजात दिलाने की भी प्रार्थना की । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma