समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 अप्रैल,20 ) ।
कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार द्वारा लगाये गए लाकडाउन के दौरान रोजमर्रा की जिंदगी जीने वालों की जिन्दगी बचाने के लिए, महादलित परिवार के गर्भवती, धातृ माताओं, अतिकुपोषित बच्चों तथा लाकडाउन की वजह से रास्ते में फंसे संकटग्रस्त परिवार के बीच क्राई-"चाइल्ड राइट्स एंड यू", कोलकाता के सहयोग से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर नें सरायरंजन प्रखंड के नौआचक, भागवतपुर, खालिसपुर और रायपुर बुजुर्ग गांव के 225 मुसहर परिवार के बीच 15-15 किलो चावल, 2-2 किलो मसूर की दाल, 1-1 लीटर धारा सरसों का तेल, 500-500 ग्राम चीनी तथा 3-3 पैकेट सोयाबडी का वितरण किया। साथ हीं महामारी से बचाव को लेकर समुदाय के बीच जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जरूरतमंद परिवारों के बीच भोजन सामग्री के साथ-साथ साबुन और मास्क का भी वितरण किया गया। बताते चलें कि CRY-"CHILD RIGHTS AND YOU" के सहयोग से जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र विगत सोलह वर्षों से सरायरंजन प्रखंड के इन गांवों में बाल अधिकार परियोजना अंतर्गत बालिका शिक्षा, बाल श्रम उन्मूलन, बाल विवाह से बचाव, स्कूली शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए सतत् प्रयत्नशील रही है। इस महामारी के संकट की घड़ी में जब लोगों का रोजी-रोजगार समाप्त हो गया है, सोशल डिस्टेसिग का पालन करने के कारण स्थानीय स्तर पर भी कामकाज बंद है, ऐसे समय में सरकार के प्रयास को सफल बनाने में हमारा छोटा सा यह सफल प्रयास है। इस अवसर पर जिला स्वयंसेवी संस्था संघ, समस्तीपुर के सचिव संजय कुमार बबलु, चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार, युवा शौर्य के सचिव-सह-मोबाईल वाणी के बिहार प्रभारी दिपक कुमार, प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र की समन्वयक काजल कुमारी, नौआचक के मुखिया, वार्ड सदस्य, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के अध्यक्ष गौरी शंकर चौरसिया, सचिव सुरेन्द्र कुमार, रवीन्द्र पासवान, रामप्रित चौरसिया, कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी, बलराम चौरसिया, किरण कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, ललिता कुमारी, चाइल्ड लाईन सब सेन्टर पटोरी की समन्वयक माला कुमारी, वीभा कुमारी, अर्चना सिंह, आलोक राज, किसलय कुमार,अर्चना कुमारी, संगीता कुमारी, राहुल कुमार चौरसिया, आदित्य आनंद, फुलकुमारी देवी, प्रमोद सादा, रमालौलिन सिंह आदि नें मौके पर राहत वितरण में सहयोग किए। क्राई, कोलकाता से बिहार राज्य प्रभारी सरदिन्दु बंद्योपाध्याय, मैनेजर धीरेन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में इन चारों गांव के जरूरतमंद परिवारों के बीच भोजन सामग्री का वितरण किया गया। संकट की घड़ी में मानवता के लिए मदद करने हेतु क्राई टीम को कोटिशः आभार। उपयुक्त जानकारी सुरेन्द्र कुमार सचिव जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र समस्तीपुर के द्वारा पत्रकारों को दिया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma