हितांशी हर शाम अपनी कालोनी वालो को लॉक डाउन की निराशा से दूर करने के लिए, कई सुंदर गीत अपनी मीठी आवाज़ में सुनाती है
कॉलोनी वालों के मुताबिक,वो हर शाम कॉलोनी वाले हितांशी के गाने का इंतजार करते हैं ।
मन्दसौर, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 अप्रैल,20 ) । मन्दसौर की हितांशी जिसे प्यार से कालोनी वाले टुन्ना भी कहते है । मन्दसौर के बापू नगर में रहने वाली, हितांशी 22 मार्च यानी लॉक डाउन के पहले दिन से ही अपनी कालोनी वालो को गीत गा कर सकारात्मक ऊर्जा देती आ रही है । 10 वी में पढ़ने वाली हितांशी हर शाम अपनी कालोनी वालो को लॉक डाउन की निराशा से दूर करने के लिए, कई सुंदर गीत अपनी मीठी आवाज़ में सुनाती है। हितांशी कि आवाज़ सुनते ही कई लोग उसे सुनने खिड़कियों से बाहर या घर के गेट पर खड़े होकर उसका साथ देते हैं । कहीं ना कहीं लॉक डाउन से हुए एकाकीपन या तनाव से थोड़ी राहत देने में हितांशी की आवाज असर तो कर रही है, शायद यही बड़ी वजह है कि कॉलोनी वाले हितांशी की तारीफ करते नहीं थकते । कॉलोनी वालों के मुताबिक, वो हर शाम कॉलोनी वाले हितांशी के गाने का इंतजार करते हैं । हितांशी का कहना है कि वह 22 मार्च से हर शाम लगातार कॉलोनी वालों के लिए गाने गाती आ रही है जिससे लोगों में पॉजिटिव एनर्जी तो आती है ही साथ ही साथ सबका इंटरटेनमेंट भी हो जाता है ।अपने घर के गेट पर खड़ी होकर गाना गाती हुई hitanshi । कॉलोनी के लोग भी हितांशी के गाने में उसका साथ देते हुए लोग खुशी से तालियां बजा रहे हैं । गाने को इंजॉय कर रहे हैं ।
कालोनी रहवासी का कहना है कि ऐ बड़ा मीठा गाती है और हर शाम को इस के गीत का सबको इंतजार रहता है इस बच्ची के गाने को सुनकर मन खुश हो जाता है lockdown में हितांशी के गाने सुकून देते हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma