हाजीपुर/वैशाली/मुजफ्फरपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 ) । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए उनके चाहने वालों ने 24 घंटे का यज्ञ शुरू कर दिया है. लोगों को जैसे ही यह खबर मिली है कि लालू यादव पेरोल पर रिहा हो सकते हैं उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है और अब वो लोग पूजा पाठ शुरू कर दिए हैं. लालू यादव के एक ऐसे ही प्रशंसक हैं केदार यादव जिन्होंने वैशाली के भगवानपुर में एक यज्ञ का आयोजन किया है.
वैशाली में हो रहा यज्ञ
लालू के समर्थकों का मानना है कि इस यज्ञ से लालू जी की सारी बाधाएं टूट जाएगी और लालू जी की बहुत रिहाई भी हो सकेगी. लालू यादव चारा घोटाला मामले में अभी जेल में हैं जिनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. प्रशंसकों का मानना है कि रिम्स अस्पताल में कोरोना के कई पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं ऐसे में लालू जी को भी खतरा है जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 7 साल से सजा काटे हुए और 70 साल के ऊपर के कैदियों को राहत देने की बात कही गई है ऐसे में उम्मीद है कि लालू जी भी पेरौल पर जेल से बाहर आ जाएंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रियरंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma