नालंदा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 अप्रैल,20 ) । आम आदमी पार्टी के छात्र इकाई सीबाईएसएस के राज्य संरक्षक तथा नालंदा जिला के डिहरी पंचायत पैक्स अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने प्रेस के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है बिहार के किसान को गेहूँ का समर्थन मूल्य 2425/ क्यूंटल किया जाए । ज्ञातव्य हो की भारत सरकार के द्वारा किसान को 1925/ क्विंटल दिया जा रहा है और पैक्स के माध्यम से गेहूँ की खरीदारी करने को बोला जा रहा है जो की किसी भी हालत मे इस रेट मे पैक्स के माध्यम से खरीदारी नही हो सकता है। ज्ञातब हो की पैक्स के मध्यम से जो गेहू चावल की खरीदारी होती है वही गेहू चावल गरीबो को जन बितरन प्रणाली के दिया जता है अभी गेहू के लिये बिहार सरकार को पंजाब हरियाणा पे निर्भर रहना पड़ता है। भविष्य मे अगर पंजाब हरियाणा गेहू देने से मना कर दे तो बिहार के गरिब लोग बिना अनाज के रह जायेंगे। इसलिये बिहार सरकार को गेहू खरीदारी पे 500 / क्विंटल बोनस देती है तो किसान का मनोबल बढ़ेगा। हिमांशू सिंह ने ये भी बोला की अभी बिहार के सभी पैक्स अध्यक्ष कोरोना के इस घड़ी मे कर्मवीर की भुमिका निभा रहे हैं क्युंकि पैक्स अध्यक्ष अभी पुरे जोर सोर से किसानो से धान खरीद कर चावल बना कर स्टेट फूड कोर्पोरेशन को दे रहे हैं और वही चावल गरीबो को जन बितरन प्रणाली के द्वारा मुहैया कराया जा रहा है। हिमांशु सिंह ने सभी पैक्स अध्यक्ष को इस कार्य के लिये शुभकामनये और धन्यवाद भी दिया है। हिमांशु सिंह ने ये भी बताया की कोरोना के इस घड़ी मे किसानो के अहम रोल सबको समझ आ गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma