लॉक डाऊन का पालन करने से ही हमसब कोरोना से जीतेगें हम
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 अप्रैल,20 )। जिले के के वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत किसनपुर बैकुन्ठ गॉव में अंतरराष्ट्रीय कोरोना वायरस कि संक्रमण के बचाव हेतु एवं इस महामारी में आर्थिक तंगी को देखते हुये, गरीब असहाय निराश्रय दैनिक मजदूर रिक्शा चालक ठेला चालक टेंपो चालक को भाजपा युवा जिला कोषाघ्यक्ष अविनाश सिंह चन्देल ने लोगो के बीच खाद्य साम्रगी,चावल,दाल,सोयाबड़ी,तेल,मशाला,सब्जी,प्याज,साबून बिस्किट सत्तू चना मूंग,वितरण किया गया,साथ ही कोषाघ्यक्ष चन्देल जी ने जागरूकता करते हुये सभी से आग्रह किये कि कोरोणा संक्रमण महामारी बहुत गंभीर है इस समस्या के जंग में सेवा ही धर्म है, जनहित हमारी भक्ती है, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व लॉक डाऊन का पालन,एवं बीमारी से बचाव के लिये स्वच्छता के साथ ही जनता को भी इस करोना जैसै दुश्मन से एकजुट होकर सोशल डिस्टेंस सिंह का पालन करते हुए लड़ाई करनी होगी,एकता मै बल,है,सबका साथ सबका विकास,साथ ही सभी लोगो से आग्रह किये है अपने समाज,देश के लिये आगे आये ओर जरूरतमंद लोगो को सहयोग करे,जैसै कोई भूखा ना रहे,किसी को दवा,भोजन,और अन्य समानो का जरूरत है,और भी अन्य सहयोग करे, तभी इस समस्या को दूर भगा सकेंगे,लॉक डाऊन मै किसी भी समस्या के लिये अपना मोबाईल नम्बर लोगो को दिये,इनके निषि कोष से कई गाँव मै दवा,का,छिलकाऊ,साबून,मास्क,सेन्टाईजर,जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है,कई लोगो ने भी जैसे स्थानीय विधायक मंत्री सांसद सराहना करते है और जागरुकता कार्यक्रम में कई लोग सहयोग शामिल होता है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी, अधिवक्ता की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma