पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 अप्रैल,20 )। राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से पत्र भेजकर कहा है कि पूरी दुनिया में कोरोना महामारी चरम पर है । मानवता संकट के मुहाने पर खड़ी है । इस संकट की घड़ी में तमाम लोग निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में लगे हुऐ है । लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ इस विपदा में लोगों तक पल-पल की सुचना पहुंचा रहे है । लेकिन ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के मीडियाकर्मियों के जीवन पर कई तरह के संकट मडरा रहे है । जिसके लिए तत्काल प्रभाव से सभी मीडियाकर्मिओ को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाये । इसके साथ ही लॉक डाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर सूचनाएं एकत्र कर रहे पत्रकारों को भी कम से कम 25 लाख का जीवन बीमा कराया जाये । इस आपदा में पल-पल की खबर मीडिया के साथी हम तक पंहुचा रहे है । लेकिन किसी भी जगह मीडियाकर्मियों के साथ पुलिस दुर्व्यवहार न करे, जो दुखद हो सकता है, इसलिए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करें की मीडियाकर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाये । श्री अमित ने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुऐ कहा है कि मुझे उम्मीद है की मेरी सलाह को आप गंभीरता से लेकर उस पर विचार करने की कृपा जनहित,मीडियाहित में अवश्य करना चाहेंगे ।