दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । दरभंगा जिले के बहेरी प्रखंडान्तर्गत जीविका परियोजना बहेड़ी के द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत 27 पंचायतों के 209 ग्राम संगठनों में कुल चयनित 523 अल्ट्रापुअर (लाभार्थियों) को आवश्यक निधि के रूप में 2000 की राशि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने हेतु नगद प्रदान किया गया। प्रखंड जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डॉ एस के प्रभाकर ने बताया की इस प्रखंड के अंतर्गत कुल 523 अल्ट्रापुअर चयनित है जिसमें से अधिकांश सदस्यों को किसी न किसी रोजगार से जोड़ा जा चुका है एवं लाभार्थी को प्रथम किस्त के रूप में 20000 एवं 7000 दिया जा चुका है इस योजना के द्वारा न जाने कितने लाचार सदस्य जिसे कोई सहारा नहीं था उसे बिहार सरकार की पहल से एवं जीविका के माध्यम से लाभ मिला विभिन्न ग्राम संगठनों ने इस तरह के सदस्यों को साफ सफाई रखने हेतु एवं वर्तमान समय में कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से बचने हेतु साबुन दिया गया ताकि वह अपने हाथों की सफाई कर सके। इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य भूमिका जीविका मित्र (CM), मास्टर रिसोर्स पर्सन (MRP), लेखापाल के साथ-साथ सभी जीविका कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में रखकर एवं सरकार के द्वारा बताई गई सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सभी चयनित सदस्यों को लाभ दिलाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma