अपराध के खबरें

निस्वार्थ सेवा दल के द्वारा अब तक 270 जरूरतमंद तक पहुंचाया गया राशन


बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट
सहरसा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 अप्रैल,20 ) ।
आज लगातार सातवें दिन "निस्वार्थ सेवा दल" खगड़िया के द्वारा 40 जरूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई गई ! जिसमें मथुरापुर, मुर्गियाचक, गांधीनगर, नवटोलिया, सन्हौली, राजेन्द्र नगर, दान नगर, एनएससी रोड, शामिल है । जिस तरह से सेवादल के पास राहत सामग्री एकत्रित हो रही है, उसी तरह से निस्वार्थ सेवा दल की टीम किन्ही ना किन्ही के माध्यम से जरूरतमंद परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध करवा रही है । अब तक निस्वार्थ सेवा दल के टीम के द्वारा 270 जरूरतमंद परिवार तक राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है ।
  टीम के सदस्य अंजनी कुमार एवं साहिल सिंघम ने बताया कि यह सेवा आगे भी जारी रहेगी । यह सेवा निस्वार्थ है तथा हम लोगों ने यह सेवा प्रारंभ करने से पहले यह संकल्प लिया था की राशन सामग्री वितरण करते समय किसी भी जरूरतमंद परिवार का फोटो नहीं लिया जाएगा । तथा निस्वार्थ सेवा दल के टीम के द्वारा कई मोहल्ले में चूना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है । निस्वार्थ सेवा दल के टीम में अंजनी कुमार, संजय पटेल, राजीव कुमार, राजा कुमार, साहिल सिंघम, हिमालय कुमार एसपी पटेल, सारजन कुमार, सोनू कुमार, शुभम शहंशाह सहित दर्जनों कार्यकर्ता तन,मन,धन से सेवा कार्य में लगे हुए हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live