अपराध के खबरें

कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मुसरीघरारी एवं सरायरंजन में 28 मार्च से 2.4.2020 तक सैनिटाइजर किया गया


अमरदीप नारायण प्रसाद

सरायरंजन/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 अप्रैल,20 ) । कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मुसरीघरारी एवं सरायरंजन में 28 मार्च से 2 अप्रैल 2020 तक सैनिटाइजर किया गया । लगातार 5 दिनों से जदयू नेता शहादत हुसैन एवं ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां, आशीर्वाद ऑटोमोबाइल मुसरीघरारी और लक्की इंटरप्राइजेज मोहनपुर के द्वारा लगातार क्षेत्र के कोने कोने में स्प्रे किया जा रहा है। आज मुसरीघरारी के दास टोला चौसीमा। राम टोला बखरी बुजुर्ग के पासवान टोला पाकर टोला मोस्लिम टोला। वास्तु बिहार हरपुर ऐलॉथ, रुपौली बुजुर्ग, गोहदा आदि गांव को स्प्रे कर सैनिटाइज किया गया । जबकि डगरूआ, सिहमा, बथुआ बुजुर्ग आदि गांव में स्प्रे का कार्य पूरा किया जा चुका है।दूसरी ओर साथ होम मेड सैनिटाइजर, बिस्किट, पानी, मॉस्किटो क्वायल, चूड़ा, आलू,  प्याज, आटा, चावल, दाल, आदि का वितरण भी दलित महादलित और गरीब लोगों के बीच लगातार किया जा रहा है। उक्त जन कल्याण कार्यक्रम आशीर्वाद ऑटोमोबाइल एवं ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां  के साथ स्थानीय जदयू युवा नेता शहादत हुसैन और महफूज आलम के नेतृत्व में किया जा रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के जिलाध्यक्ष असरार दानिश ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए जागरूकता की बहुत जरूरत है जिसकी समाज में बहुत कमी दिखाई दे रही है।  अचानक  लॉक डाउन की स्थिति से गरीब एवं बिहारी मजदूरों मैं भुखमरी के आसार नजर आ रहे हैं। आशीर्वाद ऑटोमोबाइल मुसरीघरारी के ऑनर मोहम्मद नौशाद ने वर्तमान स्थिति पर सरकार की उदासीनता पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अभी तक किसी तरह का कोई राहत कार्य नहीं चलाया जाए गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के जिला अध्यक्ष श्री असरार दानिश ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि पूरे सरायरंजन प्रखंड को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया गया है। दूसरी ओर आशीर्वाद ऑटोमोबाइल बजाज एजेंसी के के ऑनर श्री मो नौशाद ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते भारत सरकार द्वारा लगातार लाक डाउन के आदेश से गरीबों में हो रही उत्पन्न परेशानियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहां की प्रखंड भर में किसी को भी भूखमरी का शिकार नहीं होने दिया जाएगा। समाजसेवी मोहम्मद साहब जान साहब ने होममेड सैनिटाइजर  बनाने में अपना पूरा योगदान दिया है । पूरे कार्यक्रम में मुदस्सर नजर, मो० साहिल, संजय राय रामबाबू राय, नौशाद बाबा, लालबाबू पासवान, महेंद्र ईश्वर, मोहम्मद नसरुद्दीन,  डॉ. रौनक अफरोज सल्फी, डॉ. आर के पांडे, मोहम्मद फैजान मोहम्मद कलाम, अनिल साह आदि लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live