खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20) । विश्व आज कोरोना वायरस के कारण आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, भरता का अर्थ ब्यवस्था ग्रामीण अर्थ ब्यवस्था पर आश्रित है। इस बिपदा की घरी मे माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा सांसद क्षेत्र विकास योजना को 2 वर्षों के लिए स्थगित किया जाना तथा सांसद, उप रास्ट्र पति, रास्ट्र पति के वेतन भत्ता मे तत्काल प्रभाव से 30% कटौती किये जाने का बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह टुडु ने स्वागत किया है।
श्री टुडु ने सभी राज्यो के मुख्य मंत्री से अपील किया है कि आप लोग भी सभी विधायक, विधान पार्षद के क्षेत्रीय विकास निधि में कटौती करते हुए वेतन भत्ता मे भी कटौती किया जाय जिससे देश के आर्थिक पीछरा पन से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो सके। उपरोक्त जानकारी बिहार किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह टुडु ने पत्रकारों को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma