दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 अप्रैल,20 ) । आठ बिहार बटालियन एनसीसी दरभंगा के कर्नल विनोद कुमार कालरा के निर्देशन में लेफ्टिनेंट नरेश कुमार 3/8 कंपनी एनसीसी बीएमए कॉलेज बहेरी के कुछ एनसीसी कैडेट्स कोविड 19 वैश्विक महामारी में जन जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । दरभंगा में जिला प्रशासन के द्वारा तीन चिन्हित जगह पर बड़ा सब्जी मंडी लगाया जाता है । तीनों सब्जी मंडी क्रमशः राज मैदान सीएम लॉ कॉलेज और नेहरू स्टेडियम में हम लोग बारी बारी से करोना महामारी के संबंध में जन जागरूकता फैलाने का काम करते हैं और सभी को कैडेट के द्वारा और हम भी समझाते हैं कि आप लोग हाथ में गलौब्स, मुंह में मास्क, हर घंटा पर साबुन से हाथ साफ करें हो सके तो हाथ को हर वस्तु को छूने के बाद सैनिटाइज भी करें यदि सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर घर ले जाते हैं तो सब्जी को गर्म पानी में कम से कम 20 सेकंड तक उसको डुबोकर रखना इसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंस का भी हम लोगों को कड़ाई से पालन करना चाहिए क्योंकि यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क के माध्यम से आदान-प्रदान होता है इसलिए हमें सोशल डिस्टेंस का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।अभी इस संकट की घड़ी में सभी को रोज चार गिलास गर्म पानी चाय कॉफी और रोगरोधी क्षमता बढ़ाने वाला निंबू संतरा और फल का भी इस्तेमाल करना चाहिए । इस कार्यक्रम में सूबेदार मेजर सुभाष राय, जेसीओ भरत कुमार, कैप्टन अनिल कुमार चौधरी, सीटीओ डॉ अभय कुमार सिंह, सीटीओ जमशेद आलम का भी महत्वपूर्ण योगदान है । इस कार्यक्रम में सीनीयर अन्डर आॅफीसर विद्यासागर कुमार ठाकुर कुलदीप कुमार पोदार श्याम शाह श्री राम साहू विपिन कुमार यादव श्यामसुंदर मुखिया चंदन कुमार ठाकुर प्रिंस कुमार सिंह कुंदन कुमार मुकेश कुमार ए एम सी के हवलदार उमेश भी , सभी कैडेटों का स्वास्थ्य जांच एवं बचाव की जानकारी दिए बटालियन के पी आई, स्टाफ हवलदार सुभाष श्रेष्ठा एवं बीएचएम संतोष राय का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma