अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 अप्रैल,20 ) । बनारस से मधेपुरा के लिए साइकिल से 4 दिन पहले चले 10 मजदूर,समस्तीपुर से गुजरते समय पुलिस ने सभी को जांच के लिए भेजा सदर अस्पताल । समस्तीपुर में लॉक डाउन के दौरान जिला के हर क्षेत्रो में पुलिस की कड़ी चौकसी के बाद भी जिला मुख्यालय के समाहरणालय के पास से 10 मजदूर 4 दिन पहले बनारस से मधेपुरा के लिए चले लेकिन समस्तीपुर जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर खड़े सुरक्षा कर्मी ने रोका और मीडिया को बुलाकर इस बात की जानकारी दी । उसके बाद मीडिया ने थाना को सूचना दिया,जब सभी मजदूरों से बात की गई आखिर कब और किस हालात में बनारस से चले तो मजबूर मजदूरों ने बताया प्लास्टर के काम वहां करते थे लेकिन महीनों से काम नही मिल रहा है और खाने खाने के मोहताज हो गए तब मजबुरी में लॉक डाउन के दौरान अपने किराए के मकान से चले और 4 दिन में समस्तीपुर पहुंचे है। खाने के सम्बंध में जब पूछा गया तो बताया रास्ते मे मुड़ी और कुछ हल्का कुछ मिल गया तो थोड़ा सा ही खा लिऐ है और किसी तरह चल रहे है। उपरांत सबों को थाना से आये पुलिस ने सभी को जाँच के लिए सदर अस्पताल ले गए। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma