दिल्ली मुम्बई कोलकाता पूना से आए हुए सभी संदिग्ध को रखा जाएगा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखण्ड के अंतर्गत परसा पंचायत में मुखिया दीपा कुमारी पति रवीश कुमार के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरशाम में 04 कमरा को सफाई करवा उसमें आइसोलेशन क्वारेंटाईन वार्ड बनाया गया । जिसमें 28 बेड लगाया गया है । इस केन्द्र में दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, पूना से आए हुए सभी संदिग्ध को रखा गया है और उन सभी के लिए सेनेटाइजर, साबुन, मास्क के साथ ही भोजन की व्यवस्था किया गया है । वहीं इस वार्ड में लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुऐ कोरोना वॉयरस संक्रमण की महामारी पर ध्यान रखते हुए सभी संदिग्ध को रखा गया है । समस्तीपुर कार्यालय से पुनीत मंडल की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma