गोवर्धन/मथुरा,उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 अप्रैल,20 ) । विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम में कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तम्बाकू के उत्पादकों की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था । इसी के कारण सप्लाई ना होने से गुटका तंबाकू बीड़ी सिगरेट उत्पादकों की कमी हो गई । वहीं स्टॉक किए हुए व्यापारियों द्वारा इन उत्पादकों की कालाबाजारी चालू कर दी गई । इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा कठोरता से तंबाकू बीड़ी उत्पाद का पर प्रतिबंध और धर पकड़ कर गिरफ्तारी के आदेश दिए गए। कुछ दिन पूर्व ही थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा टाटा मैजिक में खाद्य विभाग और पुलिस विभाग की सक्रियता से कालाबाजारी होकर आ रही गुटकों की खेप को पकड़ लिया । जिसके साथ में चालक को भी हिरासत में ले लिया गया । इसी दौरान गोवर्धन क्षेत्र में तंबाकू उत्पादकों की कमी होने के कारण स्थानीय दुकानदारों एवं थोक विक्रेताओं द्वारा इन उत्पादकों की कालाबाजारी कर रात्रि 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक की जा रही है ₹2 का गुटखा ₹10 में ₹10 वाली हाथी छाप ₹20 में ₹10 वाला बंडल ₹25 में दस वाली गोल्डमोहर व अन्य तमाकू ₹30 में कालाबाजारी कर धड़ल्ले से बेची जा रही है कालाबाजारी करने में परोक्ष रूप से थोक दुकानदार एवं जनरल दुकानदार व्यापार मंडल की आड़ में स्थानीय नेताओं द्वारा कालाबाजारी को संरक्षण दिया जा रहा है ऐसा नहीं है कि इन नेताओं को पता नहीं है और कालाबाजारी कर अनैतिक रूप से जनता के धन के लूट की जा रही है अब देखना यह है कि मथुरा के जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा एसएसपी मथुरा क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जितेंद्र सिंह थाना प्रभारी गोवर्धन योगेश भाटी एवं खाद्य विभाग की टीम इन कालाबाजारी करने वाले स्थानीय दुकानदार एवं थोक विक्रेताओं पर कार्रवाई कर पाती है या नहीं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma