डीएम ने लोगों से किया अपील अफवाहों पर न दें ध्यान
( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)सीतामढ़ी डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने लोगों से अपील किया है कि जिला वासी किसी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें. जिले में कोरोना का एक भी केश अभी तक पॉजिटिव नही पाया गया है. अभी तक भेजे गए सभी 47 रिपोर्ट निगेटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर महामारी एक्ट के तहत होगी कड़ी कार्रवाई, इसे फॉरवर्ड करनेवाले लोगों पर भी जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी. लॉक डाउन तोड़ने वाले एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करनेवाले लोगों पर भी अब होगी सख्त कार्रवाई. जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. अभी तक दस लोगों पर कार्रवाई भी हो चुकी है. लॉक डाउन का पालन ईमानदारी से करते रहे, जो भी लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करेंगे अब उनके प्रति ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. जिला प्रशासन का धावा दल ऐसे लोगों को पकड़कर महामारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करेगी. डीएम ने बताया कि प्रशासन लगातार संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है, कई लोग जिला प्रशासन के जारी नंबरों पर जानकारी भी दे रहे हैं. जिसके आलोक में मेडिकल टीम जांच कर सभी आवश्यक कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि जानकारी ही बचाव है, इसलिए संदिग्ध या लक्षण वाले मामलों के संबंध में जिला प्रशासन के जारी नंबरों पर जानकारी दें. ताकि समय रहते जांच की कार्रवाई की जा सके एवं संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि ज्यादा जरूरत हो तो ही घर से निकले, परन्तु सोशल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पालन करें. दूकानदार भी अपने दूकान के आगे गोला अनिवार्य रूप से बना लें, जो दूकानदार सोशल डिस्टेंस के निर्देशों का पालन नहीं करेंगे उन पर भी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि दूकानों पर खरीददारी करते समय अनिवार्य रूप से गोला का ही प्रयोग करें और घर जाकर अच्छे से साबुन से हाथ को धोंए. दूकानदार सामान देते समय हाथ में दस्ताना जरूर पहने और समय समय पर सेनेटाइजर से हाथों को धोएं. ग्राहकों के लिए भी सेनेटाइजर की व्यवस्था रखें. डीएम ने कहा कि सूझबूझ और सभी के सहयोग से ही सीतामढ़ी जिला संक्रमण से मुक्त है. यही वह समय है जब हमे सरकार के दिशा निर्देशों का का पूरी ईमानदारी एवं गंभीरता से पालन करना होगा. ताकि जिला कोरोना मुक्त बना रहे. सजग रहें सतर्क रहें हर हाल में सामाजिक दूरी का पालन करते रहे.