प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कोरोना का अंधकार मिटाएं, 5 अप्रैल रात नौ बजे 9 मिनट तक दीया जलाएं
0
April 02, 2020
कोरोना वायरस का संकट देश में तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दो से तीन दिनों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है और ये आंकड़ा 2500 के पार चला गया है. देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा की, 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती ,दिया, टॉर्च या मोबाइल की फ़्लैश लाइट घर की बालकनी ,छत घर के दरवाजे पर जाकर जलाए साथ में घर की सारी लाइटें बंद हो । उस उजाले में हम अपने मन में यह संकल्प करेंगे कि हम अकेले नहीं हैं देश का कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं है 130 करोड़ देशवासी एक ही संकल्प के साथ चलेंगे एक और प्रार्थना है इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है।