अनूप नारायण सिंह
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 अप्रैल,20 ) । वर्तमान में पूरा देश कोरोना जैसे भयंकर महामारी से गुजर रहा है इस मुसीबत की घड़ी मे बिहार राजद के प्रदेश महासचिव राजीव सिंह ने पार्टी के मतभेद से ऊपर जाकर प्रधानमंत्री के 05 तारीख का अपील का समर्थन किया. और उन्होंने कहा अभी राजनीती करने का समय नहीं है और जो देश हित मे प्रधानमंत्री द्वारा जो निर्णय लिया है उसका मै समर्थन करता हूँ और समस्त देशवासियों से अपील करता हूँ की सोशल डिस्टेंस का पालन करते हूए, लालटेन, दिया, दीप जलाने का काम करें. क्यों की देश सुरक्षा मे रहेगा तभी हमलोग सुरक्षा मे रहेंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma