अपराध के खबरें

मुंबई के गोवन्डी में समस्तीपुर निवासी मो० नौशाद ने 50 दिहाड़ी मजदूरों को लॉकडाउन के कहर के बाद आश्रय के साथ तीन टाईम की भोजन की व्यवस्था कर दिया मानवता का परिचय

 

राजेश कुमार वर्मा 

मुंबई/महाराष्ट्र ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । मुंबई के गोवन्डी में समस्तीपुर निवासी मो० नौशाद ने 50 दिहाड़ी मजदूरों को लॉकडाउन के कहर के बाद आश्रय के साथ तीन टाईम की भोजन की व्यवस्था कर दिया मानवता का परिचय । मालूम है कि कोरोना संक्रमण की महामारी से बचाव के लेकर पुरे देश में विगत 24 मार्च,20 से लॉकडाउन लगा हुआ है । जिसके चलते महानगरों के कल- कारखाने बंद है और कारखाना मालिक मजदूरों के साथ ही कर्मचारियों को छुट्टी दे दिया है । बड़ें बड़ें कल - कारखाने एंव कंस्ट्रक्शन इत्यादि काम में लगे बिहार के हजारों मजदूर बेरोजगार हो गये है । इनलोगों के समक्ष रोजगार नहीं रहने के कारण रोजी - रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है । इन गरीब मजदूर परिवार के लोगों के बीच समस्तीपुर निवासी मो० नौशाद जिनकी मुंबई में ही फैक्ट्री है ने भगवान बनकर इनलोगों को अपने फैक्ट्री में आश्रय देते हुऐ तीनों समय का खानपान की व्यवस्था कर मानवीय संवेदना व्यक्त करते हुऐ मानवता का परिचय दिया है। लोजपा नेता आमिर अंसार ने दूरभाष पर मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय को बताया की बिहार जिले के समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, निर्मली, यूपी के बस्ती, गोण्डा इत्यादि जगहों के करीब 50 मजदूर  गोवन्डी मुंबई में कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहें थे । लेकिन लॉकडाउन के वजह से बेरोजगार हो गए और इनलोगों के समक्ष रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई। इसी को लेकर जब मो० नौशाद के कानों तक ऐ बात आई की कुछ बिहारी मजदूर भूखे प्यासे भटक रहें है तो इन्होंने सभी मजदूरों को अपनी फैक्ट्री में शरण देते हुऐ तीनों टाईम का भोजन की व्यवस्था करते हुऐ लॉकडाउन तक आश्रय दिया । आगे आमिर अंसार ने कुछ मजदूरों का नाम बताया जिसमें बिहार के समस्तीपुर जिले से शानू, इजहार, निर्मली से अरवाज,मलमल से राजा, दरभंगा से माशूक, सीतामढ़ी से नवी हसन के अलावे यूपी बस्ती के मोवीन सहित गोण्डा निवासी नफीस के साथ ही 50 मजदूर है । जिनके लिए मो० नौशाद भगवान बनें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live