बहेड़ी/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 अप्रैल,20 ) । बहेड़ी प्रखंड मुख्यालय स्थित पौधशाला में बुधवार को 50वें पृथ्वी दिवस के अवसर पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण करते हुए प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि पृथ्वी मानव जीवन के साथ-साथ असंख्य वनस्पतियों व जीव-जन्तुओ का भी आश्रय स्थल है। परंतु जल, जंगल, जमीन, ईंधन आदि के अंधाधुंध दोहन करने से पर्यावरण असंतुलित हो गया है।जिसके कारण पृथ्वी का क्षरण हो रहा है।इसलिए पृथ्वी के अस्तित्व की सुरक्षा की दृष्टिकोण से वृक्षारोपण महत्वपूर्ण है।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख चन्द्र भूषण सिंह, पंचायत समिति अब्दुल मन्नान, वन रक्षक हरिवंश सिंह, गणेश साह, हरे राम मंडल, बसंत कुमार, विक्रम कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma