लाखों की सम्पति की हुई क्षति
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के बेलामेघ पंचायत में सोमवार के करीब शाम के 05 बजे वार्ड संख्या 04 में गैस की सलेन्डर से आग लग गयी जिसकी चपेट में लगभग 50 घर आ गयी पछुआ हवा की तेजी के सामने आग पे काबू पाना बरी ही मुश्किले बढा दी थी । जिससे ये इतना विकराल रूप धारण किया जानकारी मिलते ही उजियारपुर के पुलिस प्रशासन भी अपने दल-बल के साथ तात्पर्यता दिखाए बडी मश्कत के बाद ग्रामीण व दमकल मशीन की सहायता से आग पे काबू पाया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma