बहेरी/दरभंगा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल,20 ) । दरभंगा जिला के बहेरी प्रखंड बेलगांव पंचायत में बाहर से आऐ हुऐ 51 लोगों को 15 दिन क्वारेंटाईन केन्द्र में रखने के बाद आज प्रमाणपत्र के साथ ही गमछा, साबुन देकर चिकित्सा प्रभारी द्वारा जांच पड़ताल कर घर के लिए विदा किया । जानकारी के अनुसार बहेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के टीम के द्वारा 51 मरीजों को जो कि बाहर से आए थे । दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से जिसको 15 दिन तक क्वारेंटाईन केन्द्र के टाइम सेंटर में रखा गया था । जिसको आज 15 दिन होने के बाद बहेरी चिकित्सा प्रभारी बीडी महतो ने जांच पड़ताल कर उन सभी लोगों को सर्टिफिकेट, गमछा और साबुन देकर विदा किए और समझाते हुए कहें कि आप लोग कम से कम 2 सप्ताह तक अपने घर में भी इसी तरह रहेंगें, सुरक्षित रहेंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma