पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 ) ।लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस ने इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. पूरे राज्य में रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 46 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं 54 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से लेकर 12 अप्रैल की शाम 6 बजे तक कुल 908 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है, वहीं 706 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. 15818 वाहनों को जब्त किया गया है और 3,65,51,815 रुपए का चालान काटा गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राहुल खन्ना की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma