ऐ शख्स पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन में फँसे लोगों की मदद कर रहा था
सोमवार को इस शख्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है
अहमदाबाद, गुजरात ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) । लॉकडाउन के दिन से ही गरीबों को खानेपीने की सामान मुहैया कराने वाले समाजसेवी की कोरोना संक्रमण की जब जांच की गई तो सोमवार के दिन पॉजिटिव मिलने की खबर से प्रशासनिक महकमे के लोगों में मच गया घमासान । इसके सम्पर्क में आने वाले की हो गई तलाश शुरू । बताया जाता हैं की
अहमदाबाद में 55 साल का एक बिजनेसमैन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । ये शख्स पिछले कुछ दिनों से लॉकडाउन में फँसे लोगों की मदद कर रहा था । सोमवार को इस शख्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है ।
अहमदाबाद के मणिनगर का रहने वाला ये शख्स लॉकडाउन में फँसे लोगों को खाने के पैकेट और पानी मुहैया करा रहा था । हालांकि इन सामानों को बाँटने में वह खुद शामिल नहीं था । अहमदाबाद नगर निगम के दक्षिण जोन के डिप्टी हेल्थ ऑफिसर तेजस शाह के हवाले से बताया कि ये शख्स पॉजिटिव पाया गया है । ये शख्स लॉकडाउन में फँसे लोगों को मुफ्त में खाना दे रहा था ।
लोगों के बीच जो खाना बांटा जा रहा था उसे बनाने का जिम्मा इसने प्रोफेशनल रसोइए को दे रखा था । इसके अलावा लॉकडाउन के प्रभावितों के बीच खाना बाँटने का जिम्मा भी इसने कुछ और लोगों को दे रखा था । इसलिए ये अंदेशा नहीं है कि इसके संपर्क में और कुछ लोग आए होंगे ।
नगर निगम के हेल्थ ऑफिसर ने कहा कि इस शख्स के संक्रमण का स्रोत अभी तक पता नहीं है । ये बिजनेसमैन काफी दिनों से घर में ही था, इसके अलावा इसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है । अब इसके पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य एजेंसियां इस शख्स के संपर्कों को तलाश रही है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma