सरकार की व्हाट्सएप्प जॉइनिंग फेल, शिक्षक पुनः लौटे हड़ताल पर
सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 अप्रैल,20 ) । बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आवाहन पर नियोंजित शिक्षकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल 67वें दिन भी जारी रहा। विदित हो क़ि प्रखण्डाधीन नियोंजित शिक्षक अपनी न्यायोचित माँगों के समर्थन में विगत 17 फरवरी 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इस बीच प्रधान सचिव शिक्षा विभाग ने शिक्षको को लोकडौन क् बीच नियंत्री पदाधिकारी के व्हाट्सअप पर आवेदन देकर कर्तव्य पर आने का प्रलोभन दिया जिसे प्रखण्ड के अधिकांश शिक्षको ने नकार दिया। जानकारी देते हुए प्रखण्ड शिक्षक समन्वय समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि कुल 450 शिक्षको में 9 शिक्षक प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी के व्हाट्सएप्प पर हड़ताल से वापस आने का आवेदन दिए, पुनः उनके हड़ताल पर वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। इस कड़ी में प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगापुर, अ0जा0 के प्रखण्ड शिक्षक श्री अशोक कुमार ने 16/04/2020 को पुनः हड़ताल पर वापसी की। जानकारी देते हुए श्री पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि हड़ताल के बीच में शिक्षक अगर कर्तव्य पर वापस होते है तो हड़ताल अवधि का वेतन नो वर्क नो पे के आधार पर नहीं मिलेगा। साथ ही उनकी सेवा में भी टूट होगी। इसलिए शिक्षको को सरकार से सफल वार्ता तक् प्रतीक्षा करनी होगी। अभी हड़ताल से वापस होना आत्मघाती कदम होगा। शिक्षको को संघ पर भरोसा रखना होगा। निश्चित ही परिणाम सुखद होगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma