अपराध के खबरें

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जितवारपुर निजामत पंचायत के मुखिया शालिनी देवी तथा समाजसेवी प्रेम कुमार राय द्वारा पंचायत के लोगो के बीच 700 मास्क, साबुन तथा हैंड वाश किया वितरण


सोशल डिस्टेंस, साफ़-सफाई, लाॅक डाउन का पालन का पाठ पंचायत वासियों को जनजागरूकता कार्यक्रम के जरिए पढ़ाया जा रहा कोरोना संक्रमण की कहर से बचाने का सुझाव  

राजेश कुमार वर्मा 
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । कोरोना महामारी से बचाव को लेकर समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर निजामत पंचायत के मुखिया शालिनी देवी तथा समाजसेवी प्रेम कुमार राय द्वारा पंचायत के लोगो के बीच 700 मास्क, साबुन तथा हैंड वाश वितरण किया गया एवं जागरूकता अभियान चलाया गया l पंचायत के मुखिया शालिनी देवी ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर पंचायत के विभिन्न वार्डो में युद्धस्तर पर जनजागरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। पंचायत में कोरोना के संक्रमण से एक भी नागरिक संक्रमित नहीं हों इसका ख्याल रखा जा रहा है। सोशल डिस्टेंस, साफ़-सफाई, लाॅक डाउन का पालन का पाठ पंचायत वासियों को जनजागरूकता कार्यक्रम के जरिए पढ़ाया जा रहा है। पंचायत के लोगों में मास्क तथा साबुन का वितरण जहां किया गया है, वहीं छिड़काव कराने की तैयारी भी की जा रही है। पंचायत के विभिन्न सड़कों पर लाॅक डाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अति आवश्यकता पड़ने पर ही पंचायत के गांवों से लोगों को बाहर निकलने दिया जा रहा है और फिर हाथ, मुंह, नाक, कान की पूरी साफ़-सफाई के बाद ही उन्हें फिर वापस गांव में प्रवेश करने दिया जा रहा है। समाजसेवी प्रेम कुमार राय ने कहा कि पंचायत के वार्ड-वार्ड में जाकर स्पीकर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं लोगों को हाथ की साफ सफाई, कपड़े, घर, आंगन, अगल बगल की सफाई के बारे में कहा जा रहा तथा हाथ ना मिलाने, दूरी बना के रखने, भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचने,भीड़ नहीं लगाने, मास्क लगाने, घरों से नहीं निकलने,घरों में ज्यादा समय बिताने इत्यादि के बारे में जागरूक किया जा रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live