अपराध के खबरें

9वीं और 10वीं का सिलेबस समय पर खत्म हो, इसके लिए अब दूरदर्शन पर चलाई जाऐगी कक्षाएं


बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा चलाये जा रहे स्मार्ट क्लास की पढ़ाई दूरदर्शन के माध्यम से कर सकेंगे छात्र

आगामी 20 अप्रैल से इसका लाभ घर बैठे उठा सकेंगे छात्र

समस्तीपुर में भी शिक्षा विभाग के द्वारा पूरी कर ली गयी है तैयारी

राजेश कुमार वर्मा 

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 अप्रैल,20 ) ।
9वीं और 10वीं का सिलेबस समय पर खत्म हो, इसके लिए अब दूरदर्शन पर कक्षाएं चलाई जाएंगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा चलाये जा रह स्मार्ट क्लास की पढ़ाई दूरदर्शन के माध्यम से छात्र कर सकेंगे।इस कार्यक्रम के द्वारा पूरे बिहार के साथ-साथ समस्तीपुर जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के वर्ग नवम तथा दशम के छात्र छात्राएं भी आगामी 20 अप्रैल से इसका लाभ घर बैठे उठा सकेंगे ।इसकी तैयारी समस्तीपुर में भी शिक्षा विभाग के द्वारा पूरी कर ली गयी है। हर दिन सुबह 11 से 12 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। इसका फायदा समस्तीपुर जिले समेत प्रदेश भर के लगभग 30 लाख छात्र और छात्राओं को घर बैठे मिलेगा। आधे घंटे नौवीं की और आधे घंटे 10वीं की कक्षाएं चलेंगी। विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, सारे सिलेबस समझ में आए, इसके लिए वीडियो तैयार किये गए हैं। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की मानें तो 20 अप्रैल से इसे शुरू किया जा सकता है। हर दिन एक चैप्टर की पढ़ाई होगी। एक दिन में दो विषयों के लिए एक-एक चैप्टर शुरू होगा। हर दिन के लिए 15-15 मिनट का वीडियो तैयार किया गया है। एक सप्ताह में किसी एक विषय का एक चैप्टर खत्म होगा। फिलहाल अभी एक महीने का 30 घंटे से ज्यादा का वीडियो तैयार कर लिया गया है।
दूरदर्शन पर पढ़ाई और उन्नयन एप पर सवाल-जवाब : सभी विद्यार्थी दूरदर्शन पर एक घंटे की कक्षा करेंगे। अगर छात्र के मन में किसी तरह का सवाल आयेगा तो छात्र उन्नयन एप पर पूछ सकते हैं। उन्नयन एप के माध्यम से छात्र को तुरंत जवाब मिलेगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के इकोवेशन संस्था के रितेश कुमार ने बताया कि उन्नयन एप से प्रदेश भर के एक लाख 45 हजार छात्र और छात्राएं जुड़ चुके हैं। इससे पढ़ाई के साथ-साथ सवाल और जवाब भी मिलता रहेगा।
       बिहार के सरकारी विद्यालयों के नौंवी और 10वीं के सभी विषयों की किताबों में जिस तरह से चैप्टर दिये गये हैं, उसी के अनुसार वीडियो बनाया गया है। वीडियो में शिक्षक की आवाज रहेगा। जो कक्षा में पढ़ाते हुए नजर आएंगे। चैप्टर वाइज पढ़ाई होगी। जैसे नौंवी कक्षा में विज्ञान के गति चैप्टर से और 10वीं में रासायनिक अभिक्रिया चैप्टर के कक्षा से शुरू होगा। समस्तीपुर जिले में उन्नयन बिहार कार्यक्रम के जिला अनुश्रवण कोषांग के सदस्य सह विज्ञान शिक्षक श्री मनीष चन्द्र प्रसाद ने बताया कि एक घंटे के इस कक्षा में छात्र और छात्राओं को कोरोना वायरस के बचाव की सीख भी दी जायेगी। हर वीडियो में एक से दो मिनट का कोरोना वायरस को लेकर एक संदेश भी दिया गया है। श्री मनीष चन्द्र प्रसाद ने बताया कि कोरोना से बचाव की जानकारी बच्चों में होना बहुत जरूरी हैं। ऐेसे में यह संदेश हम सुदूर गांव के बच्चों के बीच भी दूरदर्शन के माध्यम से पहुंचा पाएंगे । दूरदर्शन पर नौवीं और 10वीं की कक्षाएं चलेंगी। इस सप्ताह इसे शुरू कर दिया जायेगा। तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। हर चैप्टर का वीडियो बनाया गया हैं। स्मार्ट क्लास की तरह ही छात्र और छात्राएं अपनी पढ़ाई लाॅक डाउन की अवधि में भी घर बैठे करेंगे। उपरोक्त जानकारी शिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद द्वारा दूरभाष से मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय को दिया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live