समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले में लॉक डाउन के 09वें दिन गरीबों की भूख बढ़ने से ऊपर वाला ने दानवीर को भी भेज दिया । लेकिन सरकारी मदद सिर्फ कागज के पन्नों पर ही नजर आ रहा है । समस्तीपुर में गरीबों को सरकारी मदद की आस में कई दिनों तक भुखे पेट सोना पड़ा और सरकारी महकमा 09 दिन होम के बाद भी कुछ भी मदद अभी तक गरीब, लाचार, बेबस और दिहाड़ी मजबूर मजदूर के लिए कुछ नहीं किया है ।
समस्तीपुर शहर के वार्ड 11 के सदस्य घुनचुन और ललित समेत कई नौ जवान युवाओं ने गरीबों के पेट भरने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है और कोरोना के प्रकोप बढ़ने, इसी क्रम में समस्तीपुर के वार्ड पार्षद 11 के पार्षद रूबी कुमारी भी अपने सहयोगियों के साथ मैदान में आ गयी है। खास बात यह है कि इनके टीम के द्वारा हर घर भोजन के साथ साथ जरूरत के अन्य सामान भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।घुनचुन यादव, ललित कुमार, गोपाल,सुबोध, कन्हैया, बिरजू ,ममता देवी, आरती कुमारी, आशा शर्मा, गोलू यादव, अजय,बिनोद, विपिन, आदि युवा तनमन से जनमानस के हितों को देखने में लग गए हैं ऐसा ही लगता है..। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma