दुनिया के किसी कोने में रहकर भी राष्ट्रभक्ति व राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित किया जा सकता है
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 )। सीवान जिलान्तर्गत जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के पिपरहिया निवासी आदित्य प्रताप सिंह ने विदेश में रविवार की रात्रि दीप जलाकर यह साबित किया कि दुनिया के किसी कोने में रहकर भी राष्ट्रभक्ति व राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित किया जा सकता है ।उन्होंने दूरभाष पर बताया कि अनेक देश के साथी अपने ड्यूटी से आकर कमरा में बैठ समाचार देखरहे थे तभी देखे कि सम्पूर्ण भारतवर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को सफल बनाने अपने अपने घरों में दीप जला रहा है, मानो इस चैत्र माह में दीपावली मनाया जा रहा हो ।भारत के इस एकता को देखकर मेरा मन उमंग से भर उठा व हमभी दीप जलाने बैठ गये । आदित्य का राष्ट्र प्रेम बता रहा है कि दुनिया के किसी कोने में रहकर भी राष्ट्रभक्ति प्रदर्शित किया जा सकता है ।इसी क्षेत्र के आदित्य राज पांडेय, लालबाबू दुबे आदि ने भी खाड़ी देशों में दीप जलाकर भारतीयता का परिचय दिया। समस्तीपुर कार्यालय से राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma