अपराध के खबरें

नरहन स्टेशन मे दो गुटों में हुई आपसी विवाद में हुआ एक घायल थाना तक पहुंचा मामला


राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 अप्रैल,20 )। समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन स्टेट में गैरमजरूआ जमीन पर हर घर जल नल योजना की बोरिंग गाड़ने के दरम्यान दो पक्षों में हुई आपसी विवाद में एक व्यक्ति हुआ घायल । मामला समस्तीपुर के विभूतिपुर प्रखंड की है जहां जल नल योजना को लेकर पानी टंकी बनना है, वही पानी टंकी बनाने को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गए इसी कारण दोनों में विवाद हो गया । स्थानीय लोगों के अनुसार 
 बताया जा रहा है कि जिस जमीन पर पानी टंकी बन रही है वह जमीन विवादित है । एक पक्ष के लोग बता रहे हैं यह जमीन गैर मजरूआ है वही दूसरे पक्ष का कहना है कि यह जमीन निजी है । वही एक पक्ष का कहना है जब तक विवादित भूमि का विवाद खत्म नहीं हो जाता तब तक यहां पानी टंकी नहीं बनाया जाए ।
 वहीं दूसरी तरफ के लोगों का कहना है की उक्त जमीन का सरकारी अमीन के द्वारा मापी की जा चुकी है और अंचलाधिकारी ने उक्त जमीन पर ही पानी टंकी बनाने का आदेश भी दे दिए हैं । हालांकि दोनों पक्षों का विवाद स्थानीय थाना तक पहुंच चुका है । वहीं दोनों ने अपने-अपने पक्ष से एफआईआर दर्ज विभूतिपुर थाना में दर्ज कराया है । जहां कम्परमाईज की बात चल रही है । वहीं भुक्तभोगी पीड़ित व्यक्ति का कहना है की उक्त भूमि पर इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनाने की बात है । लेकिन साजिश रचकर इसपर बोरिंग गाड़ा जा रहा है । जिसे रोकने पर मारपीट गाली गलौज दिया गया है । नाले की पानी की निकासी का भी कोई साधन नहीं हैं ।  वहीं पुलिस प्रशासन ने बताया कि उक्त मामले की जांच चल रही है जांच के बाद ही हम सही निर्णय ले पाएंगे। हां उक्त जमीन सरकार की है और उसकी नापी करवाकर उक्त भूमि पर बोरिंग गाड़ा जा रहा था । जिसे एक पक्ष के लोगों ने जबरन बंद कर हो हंगामा किया है । जिसकी जांच चल रही है । वहीं अंचलाधिकारी का कहना है की सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। अब देखना है कि पुलिस प्रशासन और अंचलाधिकारी किस पक्ष को अपना न्याय सुनाते हैं । एक तरफ एक पक्ष में प्रशासन है तो दूसरे पक्ष के साथ आत्मविश्वास । मालूम हो की पीड़ित व्यक्ति द्वारा उक्त भूमि पर जबर्दस्ती टंकी बनाने से रोकने के लिऐ प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित लोकशिकायत, जिलाधिकारी के यहां भी पूर्व में ही आवेदन पत्र दिया गया था लेकिन उसपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया।वहीं जबरन मजदूर लोग टंकी बनाने का कार्य शुरू किया है । मना किऐ जाने पर मारपीट गाली गलौज किया जा रहा है । वहीं ग्रामीणों ने कहा कि 18 धूर गैरमजरूआ भूमि है जिसमें से तीन धूर पर ही टंकी निर्माण किया जा रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live