अपराध के खबरें

डाक्टर के.डी. रंजन ने जिले में कोरोनावायरस जंग के खिलाफ लड़ने के लिए सभी युवा चिकित्सकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित कर रहे हैं


राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट
सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज जिले के डाक्टर के० डी० रंजन कोरोना वायरस के खिलाफ इस वैश्विक महामारी से जंग लड़ने हेतु आयुष के युवा चिकित्सकों डॉक्टरों सभी छात्र छात्राओं को ऑनलाईन प्रशिक्षित कर रहे है। जहां तकरीबन 100 से अधिक चिकित्सकों को इस लॉक डाउन कानून के प्रथम फेज मे प्रशिक्षित किया गया है । जहां अब दुसरे फेज मे तकरीबन दस हजार से अधिक युवा चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने का कार्य योजना तैयार कर लिया गया है।आपकों बता दें कि सिवान जिले शहर के मालवीय नगर निवासी डाक्टर के डी रंजन ने इस लाक डाउन कानून के समय रोज यूवा चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया है। आपकों मालूम हो कि एस एम एस जे आयुर्वेद मेडिकल कालेजँ व अस्पताल छपरा मे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर रोग निदान विभाग मे पदास्थापित डाक्टर के डी रंजन ने सर्वप्रथम कालेजँ के तरफ से कोवीड-19 के बचाव हेतु आयुष मंत्रालय व स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित मास्टर ट्रेनर के रूप मे प्रशिक्षण प्राप्त किया। जहां पुनः कालेजँ की ओर से एक कुशल प्रशिक्षक के रूप मे युवा आयुष चिकित्सको व छात्रो के प्रशिक्षण देने का एक बहुत बड़ी मुहीम छेड़ दिया है।इस संदर्भ मे डाक्टर के डी रंजन ने बताया की हमलोग एक पुरी टीम मे कार्य करते है जिसमे इस प्रशिक्षण को तीन फेज मे दिया जाता है जिसमें सर्व प्रथम कोरोनावायरस से वचाव व जागरूकता कि जानकारी दिया जाता है।तो वही दुसरे सत्र मे आयुष विभाग के द्वारा निर्देशीत रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने हेतु प्रयोग मे लाये जाने वाले भोज्यपदार्थों व औषधियों की जानकारी दि जाती है।जहां साथ ही योग व प्रणायाम, ध्यान सम्बन्धी आवश्यक निर्देश भी दिए जाते है।वहीं तीसरे सत्र मे सामाजिक भेदभाव, सामाजिक दूरियां, आमजनो को जागरूक करने हेतु विषयों को शामिल किया गया है।इस प्रकार आरोग्य सेतु एप्लीकेशन के डाउनलोड करने हेतु भी अपील किया जाता है।आगे डाक्टर के डी रंजन ने बताया कि हमलोगों का लक्ष्य दस हजार युवाओं को प्रशिक्षण देने का है जहां इन युवाओं को कोरोनावायरस के साथ आपदा प्रबंधन की भी जानकारी दी जा रही है।जहां इन्हें एक कुशल योद्धा के रूप को तैयार किया जा रहा है जो आगे चलकर देश को कोरोनावायरस की जंग मे जीत हासिल कराने मे अपनी महत्त्वपूर्ण योगदान देगे। उपरोक्त सभी जानकारी सीवान जिले के डाक्टर के० डी० रंजन मास्टर टे्नर, कोवीड-19 असिस्टेंट प्रोफेसर
रोग निदान-विभाग के द्वारा पत्रकारों को दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live