समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 ) ।
कोरोना महामारी से लड़ने हेतु जहाँ एक ओर सरकार युद्घ स्तर पर काम कर रही है। वहीं रेलवे कर्मचारी भी कोरोना के खिलाफ जागरूकता मुहिम चलाकर अपने कर्मचारियों को इस महामारी से लड़ने में अहम भुमिका निभा रही है। आज दरभंगा खंड के सभी स्टेशनों पर आज सोमवार 13 अप्रैल 2020 को स्टेधी एवं या.नि/दरभंगा अमित कुमार द्वारा इम्पेरेस्ट राशि से सभी कर्मचारियों के लिए मास्क, ग्लव्स, डेटॉल साबुन और स्टेशन एवं फाटकों पर सामूहिक व्यवहार हेतु "हैंड वाश", सेनिटाइजर और फेनॉयल की पुनः आपूर्ति की गई है। इन सभी बेहतरीन व्यवस्था के लिए सभी स्टेधी एवं या.नि/दरभंगा अमित कुमार को कर्मचारियों नें धन्यवाद दिया। रेल कर्मियों का कहना है श्री कुमार ने कोरोना के खिलाफ कदम-कदम पर मोर्चा संभाले रखा है। यह कार्यक्रम वरिष्ट मंडल परिचालन प्रबंधक समस्तीपुर के निर्देशानुसार संचालित किया गया। उपरोक्त जानकारी कृष्णा कुमार के द्वारा वाट्सएप माध्यम से दिया गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma