मुखिया रितु जायसवाल ने अपने फेसबुक वॉल पर जानकारी दी है कि पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार ने COVID 19 आपदा में हमारे पंचायत सिंहवाहिनी में हम गाँव वालों के द्वारा जागरूकता के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की है।
पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा जारी की गई आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति है जिसमें सिंहवाहिनी की तारीफ कर के हम गाँव वालों का उत्साहवर्धन किया गया है
पटना/सीतामढ़ी,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 अप्रैल,20 ) । कोरोना संकट के बीच फिर चर्चा में है मुखिया रितु जायसवाल का सिंहवाहिनी पंचायत. इस पंचायत के मुखिया के द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की चर्चा हो रही है राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल के तौर पर पंचायत को किया जा रहा है पेश। खुद मुखिया रितु जायसवाल ने अपने फेसबुक वॉल पर जानकारी दी है कि पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार ने COVID 19 आपदा में हमारे पंचायत सिंहवाहिनी में हम गाँव वालों के द्वारा जागरूकता के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की है। दीवार पर कोरोना से लड़ने को लिखे गए आकर्षक स्लोगन्स भारत सरकार को भा गया।
ये पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा जारी की गई आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति है जिसमें सिंहवाहिनी की तारीफ कर के हम गाँव वालों का उत्साहवर्धन किया गया है।हम लोग कई तरह के प्रयास कर रहे जिसमें सब से महत्वपूर्ण है अपने पंचायत के लोगों को बिहार के बाहर राशन की कमी न होने देना। जिसके लिए हम गाँव वाले आपसी सहयोग और कई देव रूपी लोगों की मदद से देश के कई हिस्सों में अपने पंचायत हीं नहीं बल्कि सीतामढ़ी जिले के लगभग सभी प्रखंडों और कुछ जिले के बाहर के भी कई हजार लोगों तक राशन पहुँचाने का कार्य किया है। पर एक प्यारा सा प्रयास भारत सरकार को भा गया। वो है हमारे ग्राम कचहरी सचिव श्री विजय कुमार जी द्वारा गाँव के दीवार पर कोरोना से लड़ने को लिखे गए आकर्षक स्लोगन्स। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma