अपराध के खबरें

मथुरा में आज लॉक डाउन के आठवें दिन पुलिस प्रशासन हर जगह मुस्तैद दिखाई दे रही है, चारों तरफ सड़कें सुनसान नजर आ रही है, वहीं स्थानीय लोग लॉक डाउन का पालन करते नजर आ रहे हैं,



 डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट

मथुरा/उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 अप्रैल,20 ) । आपको बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस इस समय महामारी की तरह फैल रहा है, चारों तरफ कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है, भारत में भी कोरोना वायरस पूरी तरह से दस्तक दे चुका है, अभी तक भारत में कोरोना वायरस को देखते हुए भारत सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं । देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी, तथा सभी देशवासियों से देशहित में अपील की थी, कि वह सभी घर में रहकर के कोरोना वायरस को फैलने से रोके, जिससे कि सभी देशवासियों की सुरक्षा हो सके
इसी के दृष्टिगत मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने मथुरा जनपद के सभी जनपद वासियों से अपील की है, कि वह सभी अपने घरों पर ही रहें, तथा लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके, डॉ गौरव ग्रोवर ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि आज पूरा देश कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहा है, तो ऐसी स्थिति में सभी का कर्तव्य बनता है, कि अपने स्तर से इस महामारी के दौर में एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए इस महामारी को फैलने से रोकें, तथा माननीय प्रधानमंत्री जी की अपील पर सभी लोग घर में ही रहें, किसी तरह की कोई भी परेशानी होने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सूचित करें, डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा कि मथुरा जनपद की पूरी पुलिस जनपद वासियों के साथ खड़ी है, पूरे जनपद वासियों की हर तरह की मदद की जाएगी, साथ ही डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद की सभी अंतर्जनपदीय/अंतरराज्यीय सीमाएं सील कर दी गई हैं, कोई भी बाहरी व्यक्ति जनपद में अभी प्रवेश नहीं कर पाएगा, तथा बहुत ज्यादा आवश्यकता ना होने पर घरों से ना निकले तथा पुलिस फोर्स के साथ अच्छे से पेश आएं, कुछ दिन पूर्व थाना हाईवे इलाके में पुलिस के साथ स्थानीय लोगों ने अभद्रता की थी, जो पुलिस आपकी सेवा के लिए लगी हुई है, आप ही अगर उसके साथ इस तरह की अभद्रता करेंगे तो पुलिस का मनोबल टूट जाएगा, पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले लोगों के साथ उचित धाराओं में कार्रवाई की गई है, सभी से अनुरोध है कि पुलिस का सहयोग करें । वहीं डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहे लॉक डाउन का पालन करें, माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर जो 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है, वह हम सभी लोगों की भलाई के लिए किया गया है, जितना हो सके अपने घर पर रहे सड़कों पर ना घूमे  प्रशासन का सहयोग करें, जिससे कि इस महामारी से लड़ा जा सके । उपरोक्त जानकारी डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र के साथ ही एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने पत्रकारों को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ०केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live