अपराध के खबरें

भागलपुर की पूर्व डिप्टी मेयर डॉ० प्रीति शेखर गरीबों के लिए बनी देवदूत


कोरोना के कारण पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा है । दुनियाभर में लगभग 1.65 लाख लोगों की जान जा चुकी है । सुपरपावर अमेरिका भी इस बीमारी के आगे मजबूर है । ससमय लॉकडाउन के फैसले ने भारत को कुछ हद तक कोरोना से बचाये रखा है। केंद्र व राज्य की सरकार सक्रिय है जिसकी सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है । 

अजय कुमार/ सुष्मिता कुमारी की रिपोर्ट

भागलपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 अप्रैल,20 ) । कोरोना के कारण पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा है । दुनियाभर में लगभग 165 लाख लोगों की जान जा चुकी है । सुपरपावर अमेरिका भी इस बीमारी के आगे मजबूर है । ससमय लॉकडाउन के फैसले ने भारत को कुछ हद तक कोरोना से बचाये रखा है। केंद्र व राज्य की सरकार सक्रिय है जिसकी सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है । कोरोना पर काबू पाने के उद्देश्य से लॉकडाउन एक बेहद ही जरूरी कदम था । लेकिन इसके कारण देश की बड़ी आबादी की ज़िन्दगी पर बुरा प्रभाव पड़ा । ये वो लोग हैं जो रोज़ कुछ पैसे कमा कर अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे । दिहाड़ी मजदूर, प्रवासी मजदूर, सब्जी व फल विक्रेता, रिक्शा चालक जैसे लोगों की ज़िन्दगी लॉकडाउन बहुत बुरी तरह प्रभावित हुई ।
केंद्र सरकार व राज्य सरकारें अपनी तरफ से भरपूर कोशिशें कर रहीं हैं ताकि किसी को भी भूखे न रहना पड़े । साथ ही साथ कई लोग, एनजीओ, ट्रस्ट, गुरुद्वारा, इत्यादि भी मदद के लिए आगे आये हैं ।
ऐसा ही एक चेहरा बिहार के भागलपुर से सामने आया है। डॉ. प्रीती शेखर, जो वहाँ की उपमहापौर भी रह चुकी है। ये लॉकडाउन के दौरान निरंतर जरुरतमंदों तक राहत सामग्री पहुँचा रही हैं । 'चूल्हा जलता रहे और जब भी चूल्हा जले दो रोटी सड़क किनारे गरीबों को भी मिले' के लक्ष्य से ये हर रोज़ सैकड़ों खाने का पैकेट, मास्क, साबुन, इत्यादि बाँट रहीं हैं। डॉ. शेखर बताती हैं कि इन्होंने वितरण की शुरुआत राशन सामग्री से की थी । लेकिन कुछ समय पश्चात इन्हें ये ख्याल आया कि उनलोगों का क्या होगा जिनके घर चूल्हा ही नहीं जल रहा है फिर इन्होंने फ़ूड पैकेट्स बाँटना शुरू किया ।
डॉ. शेखर भागलपुर के विभिन्न इलाकों में रोजाना जाती हैं और जरुरतमंदों के बीच खाने का वितरण करती हैं । साथ ही साथ आम जनता की परेशानियों का सुलह करने का भी भरपूर प्रयास करती हैं।
नगर में डीलरों द्वारा राशन वितरण की गड़बड़ी के शिकायत पर इन्होंने मामले का संज्ञान लिया और सम्बंधित अधिकारी को सूचना दी । जिसके बाद कार्डधारकों को सही तरीके से राशन वितरण किया जाने लगा ।
नारी शक्ति की मिशाल, डॉ. शेखर ने अग्निशमन विभाग और नगर निगम के सहयोग से भागलपुर के कई इलाकों को सैनिटाईज भी करवाया| ये बताती हैं कि वितरण के दौरान लोगों को सामाजिक दूरी के पालन के लिए जागरूक भी करती हैं ।
डॉ. शेखर कहती हैं कि इस जनसेवा की प्रेरणा उन्हें अपने पति, मृणाल शेखर से मिलती है| जो खुद भी लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों के खाने के लिए जनता रसोई चला रहे हैं| इस रसोई के माध्यम से रोजाना सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया जा रहा है| वो बताती हैं कि उन्हें अपने पति का पूरा-पूरा सहयोग मिलता है जिससे उन्हें कभी भी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है । डॉ. शेखर इस मुहिम का पूरा श्रेय अपनी पति को देती हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुष्मिता कुमारी @sushmitasamyak / अजय कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live