त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था एवं ग्राम कचहरी को और भी अधिक प्रशासनिक एवं वित्तीय शक्ति प्रदान करने की सरपंच संघ ने किया मांग
ग्राम स्वराज का सपना धरातल पर साकार करना बेहद आवश्यक है: विष्णु राय
समस्तीपुर सरपंच संघ ने सरपंच तथा पंचो के वेतन/भत्ता के भुगतान में हो रहे विलंब पर गहरी नाराजगी जतायी है ।
पंचम वित् आयोग की अनुशंसा के आलोक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम किस्त के लिए ग्राम कचहरी को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है l लेकिन यह राशि किस मद में खर्च होगा इसको दिशा निर्देश अब तक नहीं मिल सका है
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 ) ।
समस्तीपुर सरपंच संघ ने सरपंच तथा पंचो के वेतन/भत्ता के भुगतान में हो रहे विलंब पर गहरी नाराजगी जतायी है । संघ ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सभी परेशान है तथा ऐसे में वेतन/भत्ते मुहैया नहीं कराया जाना बेहद आश्चर्यजनक व निराशाजनक पहलू है । संघ ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था एवं ग्राम कचहरी को और भी अधिक प्रशासनिक एवं वित्तीय शक्ति प्रदान करने की मांग की है। सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय ने कहा कि ग्राम स्वराज का सपना धरातल पर साकार करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पंगु व दंतहीन बना रखी है। जबकि स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने के लिए ग्राम कचहरी को और अधिक मजबूत प्रशासनिक शक्ति से लैस किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को मानदेय नहीं बल्कि वेतन का भुगतान किया जाए। हरियाणा सरकार की तर्ज पर बिहार के भी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन की सुविधा प्रदान की जाए। वही दूसरी ओर जितवारपुर निजामत पंचायत के सरपंच क्रांति भूषण, पंच रामफल राय, अजय कुमार, नथुनी सदा, रामशखी देवी, वंदना कुमारी आदि ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि पंचम वित् आयोग की अनुशंसा के आलोक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम किस्त के लिए ग्राम कचहरी को 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है l लेकिन यह राशि किस मद में खर्च होगा इसको दिशा निर्देश अब तक नहीं मिल सका है । उक्त आवंटित राशि को किस मद में खर्च किया जाय इसके लिए लिखित दिशा निर्देश देने की मांग जितवारपुर निजामत पंचायत के सरपंच क्रांति भूषण ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी से की है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma