राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना प्रभारी के पुलिस बल के द्वारा किराना दुकानदार को बिना वजह के दुकान से बाहर निकाल 08 लाठी मारते हुए दुकान बंद कर दिया । जो कि सरासर गैर कानूनी और पुलिस की धांधली है । जबकि जिला प्रशासन के द्वारा सुबह से लेकर संध्या तक दुकान चलाने की आदेश निर्गत है । इसके बावजूद जुल्म किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन समस्तीपुर से डॉ० एस एम असगर इमाम वरीय अधिवक्ता सह उपाध्यक्ष जिला वक़ील संघ समस्तीपुर सह राज्य सचिव सीटू सह बिहार राज्य सचिव आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने प्रेस के माध्यम से ऐसे जुल्म ढ़ाहने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही दंडात्मक कार्यवाई करने की मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma