पीड़ित के परिवार ने दिया थाने को आवेदन
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना अंतर्गत दिनमनपुर उत्तरी पंचायत सिरौल के वार्ड संख्या 10 में विगत् रात्री 8:00 बजे के करीब लॉक डाउन का उल्लंघन करने को मना करने पर मारपीट की घटना सामने आई है । बताया जाता हैं की कादिर रजा, एहतशाम रजा, मुकरान रजा, आदील रजा वो मो० राजू को दिनमनपुर पंचायत सिरौल गांव के वार्ड नं० 10 के निवासी के साथ आतताइयों ने मारपीट किया । घरवालों का कहना हैं कि प्रशासन की गाड़ी आ रही थी और उसके पीछे कुछ लोग शोर मचाते हुए आ रहे थे तो हमने उन लोगों से कहा कि शोर क्यों मचा रहे हो अभी लॉक डाउन है प्रशासन आएगी तो मुझ पर शक होगा और हम परिवारों को मारपीट या जो भी उपद्रव है वह करेगा बस इतनी सी बात हुई उसके बाद उन लोगों ने मारपीट आरंभ कर दिया तो थाना को सूचित किया गया थाना प्रभारी आए मामला को शांत किया । सबको अपने-अपने घर भेजा फिर उसके बाद दोबारा रात के 12:00 बजे में एक ही बार 60 लोगों ने मिलकर दुबारा हमला कर दिया । जिस आशय की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में किया गया है । अब देखना यह है कि थानाध्यक्ष मारपीट करने वाले उपद्रवियों को सजा देने का काम करते या मिलकर पीड़ित परिवार को तंगोतबाह इस आशय की चर्चा जोर शोर से पंचायत निवासियों में चल रही हैं। पीड़ित के पिता रजा अहमद ने पत्रकारों को बताया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उमेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma