वारिसनगर/समस्तीपुर, ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 अप्रैल, 20 ) वारिसनगर प्रखंडान्तर्गत सारी पंचायत के उप मुखिया ने गरीब, दलित, मजदूरों के घरों पर जाकर दैनिक उपयोगी साम्रग्रियों का वितरण किया । जानकारी के अनुसार सारी पंचायत के उपमुखिया बसंत पूर्वे जी के सौजन्य से वार्ड 12 एवं 13 में निजी कोष से 2 अप्रैल दोपहर का भोजन पूरे परिवार के लिए हर गरीब, दलित, मजदूरों के घर जाकर वितरण किया गया । जिसमे हिंदुपुत्र संगठन के शंकर यादव, सुबोध पूर्व, धमेंद्र पासवान, सुनील राम, राजीव कुमार, श्रवण पूर्वे एवं हरि लाल सहनी सहित ग्रामीणों के सहयोग से इस सामाजिक कार्य को किया गया । कोरोना वायरस के कहर के कारण लॉक डाउन जिले में किया गया है जिसके कारण दैनिक मजदूरों के समक्ष भुखमरी आ गई है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma