अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 अप्रैल,20 ) । लाॅकडाउन से गरीबों, बाहर से आए हुए मजदूरों, भवन निर्माण मजदूरों, अन्य दिहाड़ी मजदूरों,बीड़ी मजदूरों, मनरेगा मजदूरों, रिक्शा-टेंपों-ई रिक्शा चालकों, निम्न मध्यवर्गीय तबके और समाज के कामकाजी हिस्से के सामने भुखमरी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। सरकार द्वारा विशेष रुप से राहत सामग्री का वितरण हर जगह किए जाने की आवश्यकता है परंतु ऐसा कहीं कुछ देखने को नहीं मिल रहा है सिर्फ जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन द्वारा खाना बनवा कर कुछ लोगों को खाना खिलाया जा रहा है जबकि गांव मोहल्ले और वार्डों में बहुत सारे लोग परेशानी में मुब्तिला हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम मेदारी कारवां के अध्यक्ष श्री असरार दानिश ने सरकार की उदासीनता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की सरकार अभी राशन कार्ड बनवाने का काम शुरू कर रही है। जबकि यह समय राशन वितरण का है। लोग भूख से मर जाएंगे और सरकार राशन कार्ड बनाती रह जाएगी।
श्री दानिश ने सरकार से मांग की है राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बाद में पूरी की जाएगी अभी अभिलंब जनप्रतिनिधि के माध्यम से जरूरतमंदों में राहत सामग्री वितरण शुरू किया जाए और कम से कम 10000 रुपया की अनुदान राशि गरीबों के खाते में दिया जाता कि वह अन्य जरूरत को पूरी कर सकें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma