समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के बखरी बुज़ुर्ग निवाशी कुमार रितेश राय कोरोना महामारी के संदर्भ मैं आम जन एवं सरकार से अपील की है और कहा है मुझे स्वस्थ संबंधी कोई जानकारी नही है,लेकिन उन्होनो कहाँ है की सरकार ने जो अपील की है लॉक डॉन के पूरी तरह पालन करे , सरकार के इन दिशा निर्देश का स्वास्थ मामले के जानकार लोग है, उनके बताए सुझाव को लागू करने की जरूरत है, जैसे बार बार हाँथ धोना,घर से बाहर न निकलना, मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए, हालांकि कुमार रितेश राय ने खुद गांव गांव मुहल्ले मुहल्ले जा कर लोगो को जागरूकता का काम किया, सरकार के रासन वितरण पर से प्रतिबंधित करने से पहले ये युवा के एक टोली बना कर घर घर जरूरतमंद के बीच रासन वितरण का काम किये है, ये आम अवाम से अपील कर रहे है कि आप चिंता न करे आप घर मे रहे आपकी जरूरत की समान आपके घर तक सरकार के द्वारा पहुचायी जाएगी, उन्होंने तमाम चिकित्सा टीम तथा पुलिस टीम जो अपना दिन रात एक कर के कोरोना से जंग मैं एक किये हुए है उनको दिल से सैलूट किये है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित। Published by Rajesh Kumar verma