अपराध के खबरें

मानवता का प्रतीक दरभंगा एनएसयूआईअग्निकांड के पीड़ितों को हर प्रकार से सहायता दिलाने की बात की



खेतों पर पहुंच आईओ सुधीर कुमार सिंह पहुँचे और पूर्ण जाँच कर सही रिपोर्ट विभाग को भेजने की बात कहीं

राजेश कुमार वर्मा

दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 अप्रैल,20 ) । दरभंगा जिलान्तर्गत कुशेश्वर स्थान विधानसभा के अंतर्गत आज बतसपुर गांव में दो घर जलकर राख हो गया वही बलहा व चिगड़ी में गेंहू खेत में आग लगने से कई बीघा में गेहूं फ़सल राख हो गया घटना का जानकारी पाते जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार घटनास्थल चिगड़ी में गेहूं खेत में पहुँचे जहाँ 40 कट्ठा खेत मे आग लगकर राख हो गया था तुरंत विभागीय अधिकारियों अंचलाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी को घटना का जानकारी दिए घटना स्थल पर आईओ सुधीर कुमार सिंह पहुँचे और पूर्ण जाँच कर सही रिपोर्ट विभाग को भेजने की बात कहे वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने सही सही जाँच कर उचित मुआजाजा देने का माँग जिला अधिकारी और जिला कृषि पदाधिकारी से किये और किसान रामकरण यादव को इस दुख के घड़ी में भरोसा दिलाते हुए उचित मुआवजा दिलाने में सहयोग करने की बात कहे उपस्थित पूर्व सरपंच घनश्याम, पिंटू यादव, बिपिन यादव, राजा यादव, विशुन चौकीदार, राजा कुमार, रामबालक यादव, शिवबालक यादव, मिथिलेश यादव ग्रामीण उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live