अमित कुमार यादव
पटोरी/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) ।
शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के अरैया, शिऊरा, जलालपुर, जौनापुर, चकसाहो, बोचहा, मोहनपुर, सरारी, पतसिया, धमौन, चकसीमा, रुपौली, चकसीमा, मरीचा, विन्दगामा इत्यादि जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीपावली पर्व जैसी जगमगाती दिया, मोमबत्ती एवं फ्लैशलाइट । बीते शुक्रवार की सुबह पीएम मोदी एक वीडियो संदेश के माध्यम से देशवासियों से मुखातिब हुए तो उन्होंने एक देशवासियों से एकजुटता दिखाने की अपील की। उन्होंने देशवासियों से रविवार यानी आज की रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की थी। जो आज ग्रामीण क्षेत्रों भी मिनि दीपावली देखा जा रहा हैं। कई फायदे दीप जलाने के होते हैं। वैज्ञानिकों ने भी इस बात को मान लिया है कि पूरे घर को दीप जलाने का फायदा मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीया-मोमबत्ती अपील के पीछे वैज्ञानिक कारण हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस अपील का सीधा संबंध योग वशिष्ठ के छठे अध्याय से संबंधित है। पद्मश्री अवार्डी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का कहना है कि इस पुस्तक का छठा अध्याय सामूहिक चेतना के सिद्धांत के बारे में बताता है। 95 फीसदी लोग वही करते हैं, जो पांच फीसदी लोग सोचते और करते हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma