समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले में सरकारी मदद के आस में गरीब मजदूर की चूल्हा कई दिनों से नहीं जल रही है जल रही तो सिर्फ पेट की जल रही है, निजी खर्च कर बांट रहे लोग भोजन।
कोरोना वायरस जैसे महामारी के मद्देनजर 21 दिनों के LockDown में बेरोजगारी की वजह से ऐसे लोग जिन्हें भोजन की आवश्यकता है। युवा मित्रोंं ने निजी सहयोग से स्टेशन रोड, जितवारपुर कॉलेज फील्ड, मगरदही घाट हरपुर ऐलोथ, बी•ऐलोथ मेंं चुरा, मिक्चर, बिस्किट, पानी वितरण का काम शुरू किया और कहा की आगे भी जब तक यही स्थिति रहेगी तब तक हम सभी मिलकर असहायों को भोजन करवाते रहेंगे। इस दौरान विकाश सिंह, संटून भैया, राजन झा, ऋषि सिंह, मो•छोटू,आलोक राज (सोना बाबू), पिंटू , बबलू, घनश्याम, गणेश, समेत अन्य युवा इस मुहिम में शामिल रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma