समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । "कोई भूखा ना रहे " अभियान के छठे दिन समस्तीपुर शहर के कई वार्डो सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय विधायक ने भोजन वितरण किया गया। समस्तीपुर जिला राजद के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने "कोई भूखा ना रहे " अभियान के छठे दिन समस्तीपुर शहर के कई वार्डो तथा समस्तीपुर प्रखंड के रहमतपुर, चकनूर, दादपुर, मुसापुर आदि गावों में गरीब व जरूरतमंद 1000 से अधिक लोगों के बीच भोजन (कचौड़ी -सब्जी ) वितरित किया । क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से हजारों दिहाड़ी मजदूरों पर रोजगार का संकट छाया हुआ है और उन्हें खाने-पीने की चीजों के लाले पड़ गए हैं । इन मजदूरों व गरीब लोगो के भोजन की व्यवस्था के लिए सभी को आगे आना चाहिए । भोजन वितरित करते वक्त सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया साथ ही घर पर रहने की सलाह दिया गया। उन्होंने लोगो से कहा कि ज्यादा जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नंबर 104 का प्रयोग करे तथा उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9472455555 भी सार्वजनिक करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में वो बेहद मजूबती, तत्परता व निष्ठापूर्वक समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगो के साथ है । उन्होंने लोगो से आग्रह किया कि हाथो को सही से धोए, साबुन तथा मास्क का प्रयोग करे, घरों में रहे व स्वास्थ्य सम्बन्धी नियमों का पालन करे । मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव, जिला राजद सचिव राकेश यादव, युवा राजद प्रवक्ता अरविन्द शर्मा, पैक्स अध्यक्ष अशोक राय, पैक्स अध्यक्ष महेश राय, राजद नेता विमल पासवान , देवेंद्र पासवान, मोo शौकत अली, मोo जमीर, राजन महतो, सूरज सहनी, राजेश कुमार, मोo गुलाब, मोo सर्फुद्दीन अंसारी, मोo मिस्टर आदि मौजूद थे । उपरोक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma