अपराध के खबरें

पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के लिए कोरोना वायरस बना सोने कि चिड़ियांं


राजेश कुमार वर्मा/एम०एस०जमील

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 अप्रैल,20 )।कोरोना वायरस महामारी के बचाव के लिए व जनता के सुरक्षा के लिए राज्य कि सरकार ने पंचायतों के लिए रूपयों के बोड़ा का मुँह खोल दिया कि इन रुपयों से जनता कि सुरक्षा के लिए आवश्यक काम करते हुए उन्हें बचाव के सामान उपलब्ध कराये लेकिन इन प्रतिनिधियों को ऐसा लगता है । कि ये कोरोना वायरस सोना का अण्डा देने वाली मुर्गी बनकर सामने आयी है । पंचायत के वार्डों में न तो सही तरीके से कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है और न ही मास्क, साबून समेत किसी भी प्रकार का सुरक्षा कवच  उपलब्ध कराया जा रहा है । जबकि ये वायरस लगातार तेज़ी से बढ़ ही रहा है । मुखियाओं व मुखिया पतियों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की समय आने पर बाँटा जायेगा । इससे साफ पता चलता है की राज्य सरकार जनता कि सुरक्षा के लिए हरकदम उठाने को तैयार है लेकिन ये पंचायत के जनप्रतिनिधि अपने पंचायत की जनता कि सुरक्षा न रख कर असुरक्षित करते हुए इन पैसों को डकारना चाह रहें हैं । ज़िला प्रशासन को इस ओर गंभीरता पूर्वक ध्यान देने की आवश्यकता है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा एम०एस० जमील की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live