अपराध के खबरें

सीवान युवा संगठन स्पीड संगठन संवद्ध नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा एक लाख युवाओं को ऑनलाइन ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया


राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट

सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 अप्रैल,20 ) । कोरोनावायरस के खिलाफ वैश्विक जंग लडने हेतु राज्य के एक लाख युवाओं को ट्रेनीग देने का कार्य सिवान का युवा संगठन स्पीड नेहरू युवा केन्द्र सिवान के सहयोग से कर रहा है।जहां इस कार्य मे नेहरू युवा केन्द्र संगठन पटना, एस .एम. एस.जे. आयुर्वेद महाविद्यालय व चिकित्सालय सारण,छपरा, आरोग्य भारती बिहार सहित कई संगठनो के सहयोग प्राप्त है।जहां अभी तक छपरा, बेतिया, मोतिहारी, बाका, आरा,समस्तीपुर,नावादा,नालन्दा, सिवान जिलो के नेहरू युवा केन्द्रों के राष्ट्रीय स्वयंसेवको ,युवामंडलो के सदस्यों व युवा साथियों के साथ आयुष चिकित्सकों को कोवीड-19 से उत्पन्न आपदा से लडने हेतु योद्धा के तरह कुशल व दक्ष बनाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।वहीं शेष जिलो मे प्रशिक्षण का कार्य जारी है। आपकों मालूम हो कि युवाओं को कोरोनावायरस के खिलाफ आम आदमी को जागरूक करने हेतु विभिन्न माँडलो के साथ आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वार जारी एडवाइजरी एव रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने हेतु भी ट्रेनीग दिया जा रहा है।जहां वर्तमान समय में लाकडाउन के कारण वरिष्ठ नागरिक व बच्चे कई तरह के परेशानियों का सामना कर रहे है जिसके सामाजिक सामाधान के भी उपाय पर कार्य किया जा रहा है।वहीं इस सम्बंध मे स्पीड के सचिव डाक्टर के डी रंजन ने बताया की नेहरू युवा केन्द्र संगठन पटना के साथ स्पीड राज्य के सभी जिलो के नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक व युवामंडलो के प्रतिनिधिओ को आनलाइन प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहा है। जहां स्पीड की पुरी टीम सरकार द्वारा निर्धारित मानको के अनुरूप ट्रेनीग माँडल तैयार कर रही है एव दो से तीन सिफ्टो टे्नीग देने का कार्य किया जा रहा है।जिसमे कोवीड से वचाव के उपाय, रोजमर्रा के जीवन मे आयुर्वेद के औषधि को शामिल कर रोगो से लडने की क्षमता को मजबूत करना, व्यक्तिगत सफाई, योग,प्रणायाम की जानकारी दि जा रही है।वहीं युवाओं को आपदा से निपटने हेतु विभिन्न कौशल से अवगत कराया जा रहा है।जहां स्पीड के दर्जनों स्वयंसेवक इस कार्य को दिन रात लगकर अंजाम दे रहे है।जिसमे डा शिल्की व ई चंदन कुमार दुबे, अर्जुन, श्रेया, निधी,के साथ नेहरूयुवा केन्द्र सिवान के युवा समन्वयक कार्तिक सिघलां व बाका जिले के युवा समन्वयक श्रवण कुमार प्रमुख है।
राज्य मे कोवीड से उत्पन्न किसी भी आपदा से लडने के लिए युवा तैयार-: डॉक्टर कुमारी ज्योत्सना- डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र संगठन, पटना।
सीवान नेहरु युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक व युवामंडलो के युवा प्रतिनिधियों के कोवीड पर आनलाइन प्रशिक्षण सत्र के सम्बोधन मे डा कुमारी ज्योत्सना डायरेक्टर नेहरू युवा केन्द्र संगठन ने कहा की स्पीड युवाओं को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित कर रहा है।जहां अब हमारे युवा आपदा के किसी भी स्थिति मे लडने को तैयार है। सभी युवा आरोग्य सेतु एप का डाउनलोड निश्चित रूप से करे यह आपकी सुरक्षा का बडा हथियार है-:
सामाजिक स्तर पर इसे आन्दोलन का रुप दे जहां इसके साथ आईगोट पर भी प्रशिक्षण हेतु सभी युवा पंजीकृत कर ले।
कार्तिक सिघलां, जिला युवा समन्वयक नेहरू युव केन्द्र सीवान-: 
ट्रेनीग मे छपरा के जिला युवा समन्वयक मंयक भदौरिया, नालन्दा की पिकी कुमारी, नवादा की ईशा गुप्ता,बाका के श्रवण कुमार , आरा की निकिता सिह,समस्तीपुर के अमित कुमार ,बेतिया की शालु साहु ने भी विभिन्न विषयो पर युवाओ को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहे है।जहां यह प्रशिक्षण युवाओं को एक नया आयाम देगा। युवा कोवीड के खिलाफ जंग हेतु पुर्णतः तैयार हो रहे है।स्पीड सिवान की यह पहल सराहनीय है।जहां नेहरूयुवा केन्द्र के युवाओं को विशेष लाभ मिल रहा है। डा के डी रंजन के नेतृत्व मे यह प्रशिक्षण पुरे बिहार मे चलाया जा रहा है।
निकिता सिह-जिला युवा समन्वय आरा-:
आयुष द्वारा निर्धारित दिनचर्या व रात्रीचर्या के पालन से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढेगी। जहां हमे घरो मे सुन्ठी, कालीमिर्च, हल्दी, तुलसी,अदरक,अजवाइन, धनिया, दालचीनी , गिलोय, कालमेघ, गर्म पानी का प्रयोग हमेशा करे।
डाक्टर शिल्की श्रीवास्तव, प्रशिक्षक स्पीड सीवान। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live