खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 )।खगड़िया जिलान्तर्गत मानसी प्रखंड के पश्चिमी ठाठा पंचायत के वार्ड -03 राजाजान गाँव में दोपहर में अचानक लगे आग से आठ घर जलकर राख हो गया।जिसमें लाखों की संम्पति भी जलकर पुरी तरह से बर्बाद हो गया। बताया जा रहा है घर में खाना बनाया जा रहा था की अचानक चिंगारी झोपड़ीनुमा घर में लग गया। हवा के तेज होने के कारण देखते ही देखते आग दर्जनों घरों को अपने आगोश में ले लिया । वहीं घर में रखे गैस सैलेण्डर की भी आवाज लोगों को सटने नहीं दे रहा था । लेकिन सैलेण्डर फटने के बाद ग्रामीणों दौड़कर चारों तरफ से तत्काल आग को फैलने से रोक दिया एवं आग की लपटें को कम किया। आग इतनी भयानक थी की अगर ग्रामीण नहीं पहुँचता तो ना जाने ओर भी घर आग का भेंट चढ़ जाता। वहीं देर से पहुँची स्थानीय छोटा अग्निशामक वाहन पहुँचा । लेकिन तकनीकी खराबी हो जाने के कारण आग बुझाने में कुछ देर बाधा बन गई । वहीं ठीक होने के बाद एवं बाद में बड़ी अग्निशामक वाहन आने के फलस्वरूप करीब एक घंटो तक पानी की छिड़काव कर आग को पुरी तरह से बुझाया। इस दौरान ग्रामीणों के अलावे पशिचमी ठाठा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार भी स्थल पर डटे देखे गये।जबकी मानसी उपप्रमुख़ हीरालाल यादव और ऐक्टू जिला संयोजक सतीस कुमार सिंह ने भी पहुँचकर पीड़ित परिवार को सात्वना दिया।वहीं मानसी प्रखंड के उपप्रमुख हीरालाल यादव ने भी अग्निस्थल पर पहुँचकर पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का मांग जिला प्रशासन से की।जबकी खगड़िया सदर विधायक पुनम देवी यादव ने लॉकडाउन में रहते हुए फोन पर हर संभव मदद दिलवाने की बात कही।आग के चपेट में आये गायत्री देवी,संजय यादव,अनिरुद्ध यादव,पवन यादव,शत्रुघ्न कुमार,मोहन यादव,रौशन कुमार एवं अंकेश कुमार पीड़ित परिवार ने बताया की घर में रखे पासबुक,राशनकार्ड,नगद रुपया भी जलकर नष्ट हो गया।वहीं आग से घर में रखे गेहुँ,चावल ,चौकी,पलंग सहित कफड़ा भी पुरी तरह से राख हो गया।वहीं घटनास्थल पर पहुँचे राजस्व कर्मचारी किशोर कुमार ने मुयना करने के बाद बताया की करीब दस लाख की संम्पति आग में जलकर पुरी तरह से स्वाहा हो गया।सभी पीड़ित परिवार को आपदा के तहत अनुदान राशि दी जायेगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma